बिहार चुनाव के लिए ट्रेन से शराब तस्करी, एसी कोच का अटेंडर 48 बोतल के साथ धराया

जबलपुर आरपीएफ ने चित्रकूट एक्सप्रेस के एसी कोच अटेंडर को शराब तस्करी करते पकड़ा, 48 अंग्रेजी शराब की बोतलें जब्त कर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

Oct 19, 2025 - 02:47
 0  0
बिहार चुनाव के लिए ट्रेन से शराब तस्करी, एसी कोच का अटेंडर 48 बोतल के साथ धराया

जबलपुर, चित्रकूट के एसी कोच का अटेंडर त्यौहार व बिहार चुनाव के लिए जबलपुर से शराब की खेप लेकर जा रहा था। आरोपी युवक एसी कोच के बैटरी बॉक्स में शराब की बोतल छुपाकर रखे हुए था। आरपीएफ ने आरोपी अटेंडर को गिरफ्तार कर शराब को जब्त करते हुए उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

आरपीएफ थाना प्रभारी राजीव खमरे के अनुसार शनिवार 18 अक्टूबर की सुबह जबलपुर कोचिंग यार्ड में यह मामला तब सामने आया, जब चित्रकूट एक्सप्रेस के एसी कोच एम-1 (संख्या 222886) में कोच अटेंडेंट चंद्र भूषण सिन्हा (27) निवासी बेगुसराय को कोच के नीचे बैटरी बॉक्स में शराब की बोतलों के पैकेट छिपाता हुआ रेलवे कर्मचारियों द्वारा देखा गया था। कर्मचारियों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर अटेंडर द्वारा ट्रेन से शराब तस्करी किए जाने की सूचना आरपीएफ को दी थी। आरपीएफ टीम मौके पर पहुंचकर शराब को जब्त कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी युवक के पास से 48 अंग्रेजी शराब की बोतल जब्त की गई है। इनका मूल्य 20 हजार रुपये से अधिक है।

चित्रकूट एक्सप्रेस जबलपुर से लखनऊ होकर बिहार के बरौनी तक जाती है। आरोपी ने बताया कि बिहार में शराब बंदी है। त्यौहार तथा बिहार चुनाव के कारण जबलपुर से शराब की खेप लेकर जा रहा था। आरपीएफ ने आरोपी युवक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की। आरोपी युवक से शराब तस्करी से संबंध में पूछताछ जारी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0