ISRO ने रचा एक और कीर्तिमान, 4400 किलो का वजनी 'बाहुबली' सैटेलाइट CMS-03 सफलतापूर्वक हुआ लॉन्च
ISRO ने श्रीहरिकोटा से LVM3-M5 ‘बाहुबली’ रॉकेट के जरिए भारत का अब तक का सबसे भारी संचार उपग्रह CMS-03 लॉन्च किया, जो भारतीय नौसेना की क्षमताएं बढ़ाएगा।
श्रीहरिकोटा, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के 4400 किलोग्राम से अधिक वजनी संचार उपग्रह CMS-03 को रविवार को लॉन्च कर दिया गया। अंतरिक्ष एजेंसी ISRO ने बताया कि लगभग 4,410 किलोग्राम वजन वाला यह उपग्रह भारत की धरती से भू-समकालिक स्थानांतरण कक्षा (जीटीओ) में प्रक्षेपित किया जाने वाला सबसे भारी उपग्रह है। यह उपग्रह LVM3-M5 रॉकेट के जरिये लॉन्च किया गया। जिसे इसकी भारी भारोत्तोलन क्षमता के लिए ‘बाहुबली’ नाम दिया गया है।
भारतीय नौसेना का सबसे उन्नत सैटेलाइट
श्रीहरिकोटा के SDSC/ISRO श्रीहरिकोटा से CMS-03 संचार सैटेलाइट ले जाने वाले ISRO के LVM3-M5 को लॉन्च किया गया। भारतीय नौसेना का GSAT 7R (CMS-03) संचार उपग्रह आज भारतीय नौसेना का अब तक का सबसे उन्नत संचार सैटेलाइट होगा। यह सैटेलाइट नौसेना की अंतरिक्ष-आधारित संचार और समुद्री क्षेत्र जागरूकता क्षमताओं को मज़बूत करेगा। यह सैटेलाइट भारत का अब तक का सबसे भारी संचार सैटेलाइट है, जिसका वजन लगभग 4,400 किलोग्राम है। इसमें कई स्वदेशी अत्याधुनिक घटक शामिल हैं, जिन्हें विशेष रूप से भारतीय नौसेना की परिचालन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विकसित किया गया है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0