कटनी में हुआ मिनरल कॉन्क्लेव का आयोजन, 32,750 करोड़ के निवेश प्रस्ताव
कटनी में पहली बार आयोजित मिनरल कॉन्क्लेव में 32,750 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि राज्य में खनिज क्षेत्र में अपार संभावनाएँ हैं। 25 अगस्त को कटनी और पन्ना को मेडिकल कॉलेज का तोहफा भी मिलेगा।

CURATED BY – SUNIL YADAV | CITYCHIEFNEWS
कटनी, कटनी जिले में खनिज आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए पहली बार भव्य मिनरल कॉन्क्लेव का आयोजन हुआ। इस आयोजन की अध्यक्षता मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव की,इस अवसर पर खजुराहो के सांसद,प्रभारी मंत्री और जिले के चारों विधान सभा के विधायक भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आयोजन में न सिर्फ प्रदेश ही, बल्कि देशभर के उद्योगपतियों ने भाग लिया और कटनी की खनिज संपदा को लेकर अपार संभावनाएं भी बताई।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रदेशभर में खनिज क्षेत्र को लेकर जबरदस्त संभावनाओं का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अब तक 2000 से ज्यादा निवेश प्रस्ताव सामने आ चुके हैं। कॉन्क्लेव के दौरान बड़े उद्योगपतियों ने कटनी को निवेश की नई सौगातें दीं,सिंघल बिजनेस ग्रुप ने 15 हज़ार करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की,रमणी पावर ने 1850 करोड़ का निवेश करने की बात कही,महाकौशल ग्रुप ने 90 करोड़ का निवेश प्रस्ताव रखा है अब तक कुल निवेश प्रस्तावों का आंकड़ा 32,750 करोड़ तक पहुंच चुका है, जबकि प्रदेश में निवेश की संभावनाएं 56,414 करोड़ रुपये से भी ज्यादा बताई जा रही हैं। यह अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।
सीएम ने कहा कि राज्य की बेहतरी के लिए समेकित प्रयास किए जा रहे हैं और खनिज उद्योगों को नई नीतियों से सीधा लाभ मिलेगा। साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह भी बताया कि कटनी को एक और बड़ी सौगात मिलने वाली है,आगामी 25 अगस्त को कटनी और पन्ना जिले को मेडिकल कॉलेज का तोहफा मिलेगा।..कटनी का यह आयोजन प्रदेश के विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक पड़ाव साबित हो सकता है।
What's Your Reaction?






