कटनी में 24 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या, पुलिस ने 24 घंटे में दो आरोपी पकड़े
कटनी के रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र स्थित भीमराव चौक पानी टंकी के पास 24 वर्षीय आदित्य मिश्रा की तीन हमलावरों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने 24 घंटे में दो आरोपियों विवेक वंशकार और विशेष वंशकार को गिरफ्तार कर लिया, जबकि नितिन बर्मन फरार है। एएसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि हत्या मामूली विवाद के कारण की गई।

CURATED BY – SUNIL YADAV | CITYCHIEFNEWS
कटनी, कटनी के रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भीमराव चौक स्थित पानी टंकी के पास 24 वर्षीय एक युवक की तीन हमलावरों के द्वारा चाकुओं से गोद कर निर्मम हत्या करने के मामले में रंगनाथ नगर पुलिस ने वारदात के 24 घंटे के अंदर ही हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्याकांड में शामिल एक अन्य आरोपी फिलहाल फरार है जिसकी लगातार तलाश की जा रही है।
एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि पकड़े गए आरोपी महज 19 साल के हैं और जरा सी बात पर ही उन्होंने 24 वर्षीय युवक की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी थी। इस मामले में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे जिन्हें रंगनाथ नगर पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दें कि रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र स्थित भीमराव चौक पानी टंकी के पास 24 वर्षीय आदित्य मिश्रा पिता सूरज मिश्रा एक दिन पहले तीन बदमाशों ने चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी थी। युवक की हत्या मामूली सी बात पर हुई कहासुनी के कारण कर दी गई थी। हत्याकांड का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया बताया कि गड्ढा टोला निवासी विवेक वंशकार एवं विशेष वंशकार नामक युवकों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में नितिन बर्मन नामक युवक फिलहाल फरार है जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
हिंदी: What's Your Reaction?






