ईश्वरदास वैष्णव की प्रदेश संगठन मंत्री पद पर नियुक्ति, समाज में खुशी की लहर
पिछड़ा वर्ग महापंचायत के प्रदेशाध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा ने ईश्वरदास वैष्णव को प्रदेश संगठन मंत्री नियुक्त किया, समाज में हर्ष व बधाइयों की लहर।
CURATED BY – BHAGWAN DAS BERAGI | CITYCHIEFNEWS
शाजापुर, मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग महापंचायत के प्रदेशाध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा द्वारा श्री ईश्वरदास जी वैष्णव को मध्यप्रदेश का प्रदेश संगठन मंत्री नियुक्त किया गया है। इनकी नियुक्ति से समाजजनों व ईष्ठमित्रों में खुशी की लहर है। श्री वैष्णव के प्रदेश संगठन मंत्री बनने पर उन्होने प्रदेश संगठन के प्रति आभार व्यक्त किया। इस नियुक्ति पर घनश्यामदास बैरागी, मोहनदास बैरागी, भगवानदास बैरागी, लक्की वैष्णव, रवि प्रजापति, सतीश कुशवाह, अजय कुशवाह, सोमेश प्रजापति, राहुल राठौर, दीपक वैष्णव, गिरीराज सोनी, देवेन्द्र कारपेन्टर, शुभम कारपेन्टर, ऋषभ कारपेन्टर, मोहनलाल कारपेन्टर, विष्णु जैन, गोपाल जैन, सुमित वर्मा, पंकज पाटीदार, शिवम राठौर, रोहित जैन, राजा प्रजापत, पवन खत्री, सन्दीप पारस ने बधाई प्रेषित की है।
हिंदी: What's Your Reaction?
हिंदी: Like
0
हिंदी: Dislike
0
हिंदी: Love
0
हिंदी: Funny
0
गुस्सा
0
हिंदी: Sad
0
हिंदी: Wow
0
