कटनी के बहोरीबंद में महिलाओं का गुस्सा फूटा, विधायक के सामने डंडे लेकर उतरीं सड़क पर!

कटनी के मवई गाँव में महिलाओं ने बहोरीबंद विधायक प्रणय पांडे को अवैध शराब, नशा और सट्टेबाज़ी पर घेरा। ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की, विधायक चुप नज़र आए।

हिंदी: Oct 27, 2025 - 18:14
 0  1
कटनी के बहोरीबंद में महिलाओं का गुस्सा फूटा, विधायक के सामने डंडे लेकर उतरीं सड़क पर!

CURATED BY – SUNIL YADAV CITYCHIEFNEWS

कटनी, कटनी जिले के बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मवई में उस वक्त हंगामा मच गया जब बहोरीबंद विधायक प्रणय पांडे के पहुंचते ही गाँव की महिलाएं डंडे लेकर उनके सामने खड़ी हो गईं।महिलाओं ने विधायक को घेरते हुए गाँव में खुलेआम बिक रही अवैध शराब, गांजा और सट्टेबाज़ी पर जमकर नाराजगी जताई और तुरंत कार्रवाई की मांग की।

ग्रामीण महिलाओं ने बहोरीबंद विधायक प्रणय पांडे से सवाल किया कि गाँव-गाँव में शराब बिक रही है, तो प्रशासन और नेता आखिर चुप क्यों हैं। वहीं मौके पर मौजूद विधायक प्रणय पांडे महिलाओं के सवालों के आगे मौन और लाचार नज़र आए। बताया जा रहा है कि मवई और आसपास के इलाकों में अवैध शराब और नशे का कारोबार लंबे समय से चल रहा है, जिससे ग्रामीण खासे परेशान हैं। वही इस मामले में कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष सौरभ सिंह ने कहा कि बीजेपी विधायक प्रणय पांडे ग्राम में पहुंचे तो ग्रामीणों का गुस्सा होना जायज है क्यों कि वह बहोरीबंद के विधायक है। वही महिलाओं द्वारा पूछे गए  सवालों पर विधायक इस लिए चुप रहे की उनकी चुप्पी में शराब माफियों के लिए रजामंदी दिख रही थी इस लिए वह महिलाओं के सवालों का जवाब नहीं दे रहे थे।

हिंदी: What's Your Reaction?

हिंदी: Like हिंदी: Like 0
हिंदी: Dislike हिंदी: Dislike 0
हिंदी: Love हिंदी: Love 0
हिंदी: Funny हिंदी: Funny 0
गुस्सा गुस्सा 0
हिंदी: Sad हिंदी: Sad 0
हिंदी: Wow हिंदी: Wow 0