शाजापुर के बी.के.एस.एन. कॉलेज में युवा उत्सव का दूसरा दिन, युवा प्रतिभाओं ने दिखाया हुनर
शाजापुर के बी.के.एस.एन. गवर्नमेंट कॉलेज में तीन दिवसीय युवा उत्सव के दूसरे दिन छात्रों ने एकल गायन, चित्रकला और मूर्तिशिल्प में अपनी प्रतिभा दिखाई।
CURATED BY – BHAGWAN DAS BERAGI | CITYCHIEFNEWS
शाजापुर, प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस बी.के.एस.एन. गवर्नमेंट कॉलेज में तीन दिवसीय महाविद्यालय स्तरीय युवा उत्सव के दूसरे दिन गुरूवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान एकल गायन की विधाओं के कार्यक्रम प्रमुख रहे। एकल गायन में भारतीय एवं पाश्चात्य थीम पर प्रतिभागियों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां दी। इसके साथ ही चित्रकला (स्पॉट पेंटिंग), कोलॉज, पोस्टर निर्माण, व्यंग्यचित्र एवं मूर्तिशिल्प (क्लेमॉडलिंग) में भी प्रतिभागियों ने अपनी कलां के द्वारा दिए गए टॉपिक को सजीवता प्रदान करने का काम किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वी. पी. मीणा ने सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए। वहीं युवा उत्सव कार्यक्रम प्रभारी डॉ. दौलतराम राठौर एवं समिति सहयोगी प्रो. अरविंद शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को समापन समारोह में प्रतियोगिताओं मंे भाग लेने वाले विजेताओं को पुरुस्कार वितरण किए जाएंगे। युवा उत्सव कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए महाविद्यालय के प्राध्यापकों की विभिन्न समितियां बनाई गई हैं जो निर्णायक मंडल सहित अनेक काम कर रहीं हैं। युवा उत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रतिभागियों सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
हिंदी: What's Your Reaction?
हिंदी: Like
0
हिंदी: Dislike
0
हिंदी: Love
0
हिंदी: Funny
0
गुस्सा
0
हिंदी: Sad
0
हिंदी: Wow
0
