नीचे गिराकर मारे थप्पड़, बरसाएं घूसे..., सड़क पर पुनीत सुपरस्टार की पिटाई का वीडियो वायरल

दिल्ली की सड़क पर कंटेंट क्रिएटर पुनीत सुपरस्टार की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कुछ लोग उन्हें जमीन पर गिराकर मारते नजर आते हैं। 12 अगस्त को अपलोड किए गए इस वीडियो को 1.35 लाख से ज्यादा बार देखा गया है। कई लोग इसे फर्जी और पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं।

हिंदी: Aug 14, 2025 - 02:12
 0  0
नीचे गिराकर मारे थप्पड़, बरसाएं घूसे..., सड़क पर पुनीत सुपरस्टार की पिटाई का वीडियो वायरल
पुनीत सुपरस्टार

सोशल मीडिया के मशहूर कंटेंट क्रिएटर पुनीत सुपरस्टार के साथ सड़क पर मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यह घटना दिल्ली की एक व्यस्त सड़क पर हुई, जहां कुछ लोगों ने पुनीत को घेर लिया और उनके साथ हाथापाई की. हालांकि वीडियो किस इलाके का है और कब का इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.

कई लोगों ने पुनीत सुपरस्टार पर किया हमला

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग पुनीत को जमीन पर गिराकर लगातार मार रहे हैं. पुनीत इस दौरान चीख-चिल्ला रहे हैं और खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वहां मौजूद भीड़ में से कोई भी उनकी मदद नहीं कर रहा.

वीडियो में यह भी नजर आता है कि लड़कों का एक झुंड पुनीत पर टूट पड़ा है और उन्हें बार-बार जमीन पर पटक रहा है. पास खड़े लोग सिर्फ तमाशा देख रहे हैं और मोबाइल से पूरी घटना रिकॉर्ड कर रहे हैं. इस दौरान पुनीत की हालत काफी खराब दिखती है. मारपीट का असली कारण अभी सामने नहीं आया है, इसलिए यह स्पष्ट नहीं है कि यह झगड़ा किस वजह से हुआ.

वीडियो को फर्जी बता रहे कई लोग

यह वीडियो 12 अगस्त को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपलोड किया गया था और अब तक इसे 1 लाख 35 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, "पुनीत सुपरस्टार का सारा स्टारडम तो रोड पर ही उतर गया." एक अन्य ने तंज कसते हुए लिखा, "दुनिया का पहला इंसान है जो पीटने के पैसे देता है." वहीं, तीसरे यूजर ने दावा किया, "ये सब स्क्रिप्टेड है, इसके लिए ये नया नहीं है."

कई लोग इस वीडियो को फर्जी और पहले से प्लान किया हुआ बता रहे हैं. उनका मानना है कि यह पुनीत की किसी पब्लिसिटी स्टंट का हिस्सा हो सकता है, क्योंकि वह पहले भी कई बार अजीबोगरीब हरकतों और वीडियो के लिए चर्चा में रह चुके हैं. हालांकि, फिलहाल इस घटना की सत्यता की पुष्टि नहीं हो पाई है और न ही पुनीत की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने आया है.

पुनीत सुपरस्टार अपने अनोखे अंदाज और मजेदार, अटपटे वीडियो के लिए जाने जाते हैं. वह अक्सर सड़क पर लोगों से अचानक बातचीत करते हैं और सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं. इस वीडियो के असली होने या न होने का जवाब चाहे जो भी हो, लेकिन इसने इंटरनेट पर बहस जरूर छेड़ दी है.

हिंदी: What's Your Reaction?

हिंदी: Like हिंदी: Like 0
हिंदी: Dislike हिंदी: Dislike 0
हिंदी: Love हिंदी: Love 0
हिंदी: Funny हिंदी: Funny 0
गुस्सा गुस्सा 0
हिंदी: Sad हिंदी: Sad 0
हिंदी: Wow हिंदी: Wow 0