क्यों गैंगस्टर्स का 'क्रश' बन गई हैं Turkish Zigana Pistols?, हाल में इसी से हुआ दिशा पाटनी के घर पर अटैक
दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में यूपी STF ने दो शूटर्स ढेर किए। गाजियाबाद एनकाउंटर से जिगाना पिस्टल बरामद, वही हथियार जो कई हाई-प्रोफाइल हत्याओं में इस्तेमाल हुआ।
बॉलीवुड एक्टर दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर फायरिंग करने वाले शूटर्स पर बड़ा एक्शन लेते हुए यूपी एसटीएफ ने गाजियाबाद में चार में से दो शूटर्स को मार गिराया है. मारे गए अपराधियों की पहचान रविंद्र और अरुण के रूप में हुई है. जबकि पुलिस अभी भी दो अन्य शूटर्स नकुल और विजय की तलाश में जुटी है. यूं तो मेन स्ट्रीम मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक, गाजियाबाद में हुए इस एनकाउंटर पर छोटी से लेकर बड़ी तक तमाम बातें हो रही हैं. मगर जिस चीज ने लोगों को हैरत में डाला, वो हैं वो हथियार, जो यूपी पुलिस ने इस एनकाउंटर के बाद बरामद किये हैं.
हथियार कौन से थे? ये कितने घातक हैं? इन सभी सवालों के लिए हमें थोड़ा पीछे चलना होगा और उन घटनाओं को याद करना होगा जब पंजाबी पॉप सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई. वो वक्त जब भीड़ भाड़ वाले कोर्ट परिसर में गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और अशरफ को मौत के घाट उतारा गया. या फिर जब सरे बाजार महाराष्ट्र के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को मारा गया.
हो सकता है इतना पढ़कर आप सवाल कर लें दिशा के घर हुई फायरिंग और इन हत्याओं का क्या कनेक्शन है? क्योंकि शुरुआत में जिक्र हमने हथियारों का किया है, इसलिए ये बता देना जरूरी हो जाता है कि दिशा के घर हुई फायरिंग और हत्या के इन तीनों ही मामलों में हत्या का हथियार, जो कि तुर्की निर्मित जिगाना पिस्टल है, एक जैसा था.
जानें इस पिस्टल से जुड़ी बातें
ध्यान रहे कि ज़िगाना आमतौर पर तुर्की निर्मित छोटे हैंडगन से जुड़ी ब्रांड लाइन के नाम के रूप में सुनी जाती है. इन्हें बनाने वाली कंपनियां छोटे से मध्यम आकार के सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल बनाती हैं. ऐसे मॉडल सामान्यतः कम्पैक्ट, पॉकेट-फ्रेंडली और आसानी से कैरी किये जा सकते हैं.
क्यों गैंगस्टर्स को पसंद है ये गन?
ज्ञात हो कि जिगाना पिस्टल बीते कुछ सालों में अपराध जगत में सबसे चर्चित बन चुकी है. इस पिस्टल की विशेषता यह है कि यह 9 एमएम की हाई-कैपेसिटी गन है. इसमें 15 से 17 राउंड तक गोलियां भरी जा सकती हैं और हल्की होने के कारण आसानी से छुपाई जा सकती है.
बताते चलें कि जिगाना के कुछ मॉडल छोटे कैलिबर में आते हैं, जिनका रीकॉइल प्रबंधनीय होता है और शॉर्ट-रेंज पर असरदार माना जाता है. छोटे आकार के कारण उन्हें पॉकेट-डिफेंस हथियार के रूप में देखा जाता है.
हिंदी: What's Your Reaction?
हिंदी: Like
0
हिंदी: Dislike
0
हिंदी: Love
0
हिंदी: Funny
0
गुस्सा
0
हिंदी: Sad
0
हिंदी: Wow
0
