पत्रकार के पुत्र पर जानलेवा हमला, आरोपी फरार, मामला दर्ज, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मारपीट का वीडियो
अमानगंज, पन्ना में वरिष्ठ पत्रकार के पुत्र सत्यम तिवारी पर जानलेवा हमला कर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। घायल युवक ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की।
CURATED BY – RAM NARESH VISHWARKARMA | CITYCHIEFNEWS
अमानगंज, पन्ना जिले के अमानगंज नगर में कुछ लोगों ने माहौल खराब करने के उद्देश्य से पत्रकार के पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना के विषय में ज्ञात हुआ है कि बीती शाम दिनांक 22 अक्टूबर को लगभग 6 बजे नगर अमानगंज के साप्ताहिक बाजार में नगर के वरिष्ठ पत्रकार चंपत राय तिवारी के पुत्र सत्यम तिवारी (उम्र लगभग 35 वर्ष) के ऊपर कुछ लोगों ने अचानक जानलेवा हमला कर दिया और मारपीट करने लगे।
हमलावरों ने सत्यम तिवारी के साथ मारपीट करने के बाद मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालकर नगर का माहौल खराब करने का प्रयास किया। इस मारपीट में युवक सत्यम तिवारी बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें तत्काल उनके भाई संदीप तिवारी द्वारा अमानगंज अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया गया और समुचित इलाज और मेडिकल परीक्षण न हो पाने के कारण जिला चिकित्सालय पन्ना ले जाया गया।
इससे पहले फरियादी सत्यम तिवारी ने पुलिस थाना अमानगंज पहुंचकर घटना की सूचना दी, जिस पर अमानगंज थाना पुलिस ने आरोपी रोहित शर्मा और ठेकेदार शर्मा के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि, स्थानीय पुलिस का कहना है कि यह मामला मारपीट का दर्ज हुआ है और इसमें लूट की कोई धारा नहीं है।
वहीं, फरियादी की बार-बार फरियाद और सोशल मीडिया पर चीख-चीख कर बताने के अनुसार 45,000 रुपये लूट की घटना हुई है, साथ ही आरोपियों के साथ अमानगंज टी आ आई रवि सिंह जादोन जिम करते है जिसके कारण अभी तक 4 दिन से आरोपियों की धर पकड़ नही हुई और साँड़ की तरह आरोपी नगर में घूम रहे है जो चर्चा का विषय बनी हुई है।
हिंदी: What's Your Reaction?
हिंदी: Like
0
हिंदी: Dislike
0
हिंदी: Love
0
हिंदी: Funny
0
गुस्सा
0
हिंदी: Sad
0
हिंदी: Wow
0
