कोविड-19 की हुई वापसी! इस देश की सरकार ने लोगों के लिए मास्क किया जरूरी, जानिए पूरी डिटेल

कैलिफोर्निया के सोनोमा काउंटी में कोविड और फ्लू खतरे को देखते हुए 1 नवंबर 2025 से 31 मार्च 2026 तक N95 जैसे मास्क अनिवार्य किए गए हैं।

हिंदी: Oct 9, 2025 - 22:40
 0  0
कोविड-19 की हुई वापसी! इस देश की सरकार ने लोगों के लिए मास्क किया जरूरी, जानिए पूरी डिटेल
सलफोर्निआ में कोविड-19

कैलिफोर्निया के पोश इलाके सोनोमा काउंटी में कोविड-19 के बढ़ते खतरे और फ्लू सीजन की शुरुआत को देखते हुए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह नियम 1 नवंबर, 2025 से 31 मार्च, 2026 तक लागू रहेगा और इसे हर साल नवीनीकृत किया जा सकता है. सोनोमा काउंटी के स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस आदेश का मकसद बुजुर्गों, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों और स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा बताई है, ताकि अस्पतालों में स्टाफिंग की कमी जैसी समस्याएं न पैदा हों.

सोना काउंटी के अंतरिम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. करेन स्मिथ ने सोमवार को आदेश जारी करते हुए कहा कि कुछ स्वास्थ्य सुविधाओं में प्रवेश करने वाले लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. इसके तहत KN95, KF94 और N95 मास्क ही मान्य होंगे. आदेश में स्पष्ट किया गया कि आम मास्क जैसे स्कार्फ, बैंडाना या किसी भी मास्क में ऐसा वाल्व जिसमें हवा केवल बाहर निकलती हो, उसे अनुमति नहीं होगी. इससे मास्क पहनने वालों और उनके आस-पास के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित होती है.

कुछ व्यक्तियों को इस नियम से छूट दी गई है. इसमें उन लोगों को शामिल किया गया है जिनकी चिकित्सा स्थिति, मानसिक स्वास्थ्य या शारीरिक अक्षमता के कारण मास्क पहनना संभव नहीं है. इसके अलावा सुनने में असमर्थ लोगों को भी छूट दी गई है, ताकि वे दूसरों के होंठ देखकर संवाद कर सकें. मास्क नियम के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 और फ्लू के टीकों के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं. अधिकारियों के अनुसार छह महीने और उससे अधिक उम्र के सभी लोगों को ये वैक्सीन लेने की जोरदार सिफारिश की गई है.

हाल ही में अमेरिका में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं. XFG ‘Stratus’ नामक नया वेरिएंट तेजी से फैल रहा है. CDC के डेटा के अनुसार, अमेरिका के कई राज्यों में वायरस का स्तर “उच्च” या “बहुत उच्च” है. कुल मिलाकर राष्ट्रीय स्तर पर कोविड वायरस की सक्रियता को “मध्यम” स्तर पर रखा गया है. 19 राज्य, जिनमें नेवाडा, यूटा, कनेक्टिकट और डेलावेयर शामिल हैं, में वायरस का स्तर काफी ज्यादा है. मास्क नियम और वैक्सीन की सिफारिशों का उद्देश्य बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरक्षा वाले लोगों को सुरक्षित रखना और अस्पतालों में स्टाफिंग की समस्या से बचना है.

हिंदी: What's Your Reaction?

हिंदी: Like हिंदी: Like 0
हिंदी: Dislike हिंदी: Dislike 0
हिंदी: Love हिंदी: Love 0
हिंदी: Funny हिंदी: Funny 0
गुस्सा गुस्सा 0
हिंदी: Sad हिंदी: Sad 0
हिंदी: Wow हिंदी: Wow 0