FASTag का एनुअल पास हुआ लागू, 3000 के रिचार्ज पर 200 बार पार करेंगे टोल गेट
15 अगस्त 2025 से पूरे देश में FASTag का एनुअल पास नियम लागू होगा। केवल ₹3000 रिचार्ज करके कार, जीप और वैन जैसी नॉन-कमर्शियल गाड़ियां एक साल तक या 200 ट्रिप्स तक बिना रुके टोल प्लाजा पार कर सकेंगी। इससे यात्रियों को ₹7000 से ₹17,000 तक की बचत होगी।

1. 14 अगस्त की आधी रात से लागू हो रहा FASTag का एनुअल पास
नेशनल और स्टेट हाईवे से गुजरते वक्त टोल प्लाजा में टोल टैक्स देने में लोगों को बेवजह देरी न हो, इसके लिए सरकार ने FASTag लागू किया था. इसके तहत टोल गेट पर ही कुछ सेकेंड में फास्टैग से आपके व्हीकल का टैक्स कट जाता था. बार-बार रिचार्ज और टोल टैक्स कटने को लेकर लोग परेशान भी होते थे. लेकिन, अब एनुअल पास से आपकी ये दिक्कत खत्म हो जाएगी. 15 अगस्त 2025 से (14 अगस्त रात 12 बजे से) देशभर में फास्टैग का एनुअल पास रूल लागू होने जा रहा है. सिर्फ 3000 रुपये का रिचार्ज करके आप पूरे साल या 200 ट्रिप (जो भी पहले हो) तक बिना रुके टोल प्लाजा पार कर सकेंगे.
हिंदी: What's Your Reaction?






