भारत के खिलाफ जिहाद छेड़ने की साजिश, आतंकी संगठनों से मदद, पांच राज्यों में 21 ठिकानों पर छापेमारी

एनआईए ने आईएसआईएस साजिश मामले में बिहार, यूपी, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और जम्मू-कश्मीर में छापेमारी की। इस दौरान डिजिटल उपकरण और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए।

हिंदी: Sep 9, 2025 - 18:19
हिंदी: Sep 9, 2025 - 18:19
 0  0
भारत के खिलाफ जिहाद छेड़ने की साजिश, आतंकी संगठनों से मदद, पांच राज्यों में 21 ठिकानों पर छापेमारी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आईएसआईएस और अन्य आतंकवादी संगठनों से जुड़े एक आतंकी साजिश के मामले में पांच राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में छापेमारी की है। यह मामला भारत के खिलाफ जिहाद छेड़ने की साजिश से जुड़ा है। आरोपियों द्वारा अपने मकसद में कामयाबी के लिए पाकिस्तान/सीरिया के आतंकी संगठनों से मदद ली जा रही थी। पांच राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश के 21 ठिकानों पर की गई छापेमारी में मोबाइल फोन सहित कई डिजिटल उपकरणों के अलावा आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। 

एनआईए ने सोमवार को यह छापेमारी की थी। इसमें बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु सहित और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर भी शामिल रहा। एनआईए, जिसने इस साल जून में तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिले में कयार पुलिस से यह मामला अपने हाथ में लिया था, ने पुख्ता सबूतों के आधार पर उक्त छापेमारी की है। यह मामला अखलाथुर उर्फ मोहम्मद अखलाक मुजाहिद नामक व्यक्ति की गिरफ्तारी से शुरू हुआ, जिसने कथित तौर पर भारत में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची थी। 

एनआईए के मुताबिक, इस साजिश का उद्देश्य प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के साथ मिलकर भारत के खिलाफ जिहाद छेड़ने के लिए लोगों को एकत्रित करना था। इतना ही नहीं, आरोपियों ने भौतिक सहायता जुटाने की रणनीति भी बनाई। एनआईए की जांच के अनुसार, आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से इन आतंकवादी संगठनों के संपर्क में था। इसके अलावा, उसके पाकिस्तान और सीरिया में कई संस्थाओं से संबंध होने का भी पता चला है।

हिंदी: What's Your Reaction?

हिंदी: Like हिंदी: Like 0
हिंदी: Dislike हिंदी: Dislike 0
हिंदी: Love हिंदी: Love 0
हिंदी: Funny हिंदी: Funny 0
गुस्सा गुस्सा 0
हिंदी: Sad हिंदी: Sad 0
हिंदी: Wow हिंदी: Wow 0