आमिर खान के घर अचानक पहुंची 25 आईपीएस अफसरों की टीम, एक्टर ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट

बॉलीवुड स्टार आमिर खान के घर अचानक 25 आईपीएस अधिकारियों की टीम पहुंची, जिससे चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, लेकिन अभी तक कारण साफ नहीं है। आमिर खान प्रोडक्शन ने 29 जुलाई को बड़े अनाउंसमेंट का संकेत दिया है।

हिंदी: Jul 27, 2025 - 02:30
हिंदी: Jul 27, 2025 - 14:57
 0  1
आमिर खान के घर अचानक पहुंची 25 आईपीएस अफसरों की टीम, एक्टर ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट
Indian Actor

बोलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के घर रविवार अचानक आईपीएस अफसरों की एक टीम पहुंची। करीब 25 ऑफिसर्स की एक टीम को आमिर खान के घर जाते हुए देखा गया। इसके बाद बॉलीवुड गलियारों में कयासों का दौर शुरू हो गया है। आखिर किस वजह से अफसरों की टीम एक्टर के घर पहुंची है, इस बात का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है। 

आईपीएस अधिकारी पहुंचे आमिर के घर

मुंबई के बांद्रा स्थित आमिर खान के घर एक लग्जरी बस और कई पुलिस गाड़ियों का काफिला पहुंच गया। खास बात ये रही कि इन गाड़ियों से उतरे कोई सामान्य पुलिसकर्मी नहीं बल्कि प्रशासन के सबसे उच्च रैंकिंग अधिकारी- कुल 25 आईपीएस अफसर। इसके बाद हर कोई ये जानने को बेताब हो गया कि इतने सारे आईपीएस अधिकारी आमिर के घर क्यों पहुंचे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

एक वीडियो, जिसमें इन अधिकारियों को आमिर खान के घर के बाहर देखा गया, सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस गाड़ियां और एक बड़ी बस एक्टर के घर से बाहर निकल रही हैं। ऐसे में लोगों के मन में कई सवाल खड़े हो गए हैं—क्या ये आमिर का कोई नया प्रोजेक्ट है या फिर बात कोई और है। फिलहाल इसके पीछे का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है। 

फैंस में बढ़ी चिंता

इस घटनाक्रम के बाद जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, आमिर खान के प्रशंसकों में चिंता की लहर दौड़ गई। कुछ ने सोशल मीडिया पर सवाल पूछे कि आखिर इतनी बड़ी पुलिस टीम उनके फेवरेट स्टार के घर क्यों गई थी? क्या कोई खतरा है? वहीं कुछ लोगों ने मजाकिया अंदाज में भी प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा- 'शायद सरफरोश 2' की मीटिंग होगी', तो किसी ने लिखा 'दावत पर आए थे'।

अफसरों की मौजूदगी बनी रहस्य

अब तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। आमिर खान की टीम की तरफ से भी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है कि ये मीटिंग किस मकसद से हुई थी। हालांकि आमिर खान प्रोडक्शन्स की तरफ से मीडिया को एक इन्वाइट भेजा गया है, जिसमें उनसे कहा गया है कि 29 जुलाई को कुछ बड़ा अनाउंसमेंट होने वाला है। अब क्या ये आमिर की कोई नई फिल्म से जुड़ा होगा या फिर कुछ और, वो देखना होगा।

हिंदी: What's Your Reaction?

हिंदी: Like हिंदी: Like 0
हिंदी: Dislike हिंदी: Dislike 0
हिंदी: Love हिंदी: Love 0
हिंदी: Funny हिंदी: Funny 0
गुस्सा गुस्सा 0
हिंदी: Sad हिंदी: Sad 0
हिंदी: Wow हिंदी: Wow 0