मनरेगा का नाम बदलने के विरोध करने सड़क पर उतरी काँग्रेस, राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन

कटनी में कांग्रेस ने महात्मा गांधी रोजगार योजना का नाम बदलने का विरोध किया। कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और कहा कि योजनाओं के नाम बदलने से रोजगार की समस्या हल नहीं होगी।

हिंदी: Dec 23, 2025 - 11:07
 0  1
मनरेगा का नाम बदलने के विरोध करने सड़क पर उतरी काँग्रेस, राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन

CURATED BY – SUNIL YADAV CITYCHIEFNEWS

कटनी, देश के मजदूर वर्गों के बीच मे नामचीन योजना महात्मा गांधी रोजगार योजना के नाम से केंद्र सरकार इस योजना को संचालित करती आ रही थी ,हाल ही में वर्तमान की केंद्र सरकार ने नामो को बदलने योजनाओं का नाम परिवर्तित करने एक अभियान चला रही है जिसमे पूर्व की सरकारों द्वारा संचालित योजनाओं का नाम बदलने का काम वर्तमान सरकार कर रही है, इसी क्रम में देश के नीचे तबके गरीब वर्ग को रोजगार देने की गारंटी इस योजना के तहत सुनिश्चित किया गया रहा अब इस योजना के नाम बदलने से ग्रामीण अंचलों के मजदूरो में भृम होने की स्थिती भी निर्मित होगी।
कटनी काँग्रेस जिला अध्यक्षद्वय जिसमे युवा काँग्रेस एन एस यू आई और महिला काँग्रेस के कार्यकर्ताओ पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुँच सड़क पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा जिसमे माँग की गई कि सरकार बेरोजगारों को रोजगार दिलाने में सार्थक प्रयास करे ताकि देश से बेरोजगारी कम हो सके,योजनाओं के नाम बदल देने से रोजगार बेरोजगारों को नही मिल सकेगा।

हिंदी: What's Your Reaction?

हिंदी: Like हिंदी: Like 0
हिंदी: Dislike हिंदी: Dislike 0
हिंदी: Love हिंदी: Love 0
हिंदी: Funny हिंदी: Funny 0
गुस्सा गुस्सा 0
हिंदी: Sad हिंदी: Sad 0
हिंदी: Wow हिंदी: Wow 0