FASTag का एनुअल पास हुआ लागू, 3000 के रिचार्ज पर 200 बार पार करेंगे टोल गेट
15 अगस्त 2025 से पूरे देश में FASTag का एनुअल पास नियम लागू होगा। केवल ₹3000 रिचार्ज करके कार, जीप और वैन जैसी नॉन-कमर्शियल गाड़ियां एक साल तक या 200 ट्रिप्स तक बिना रुके टोल प्लाजा पार कर सकेंगी। इससे यात्रियों को ₹7000 से ₹17,000 तक की बचत होगी।

2. फास्टैग क्या है ये कहां लगता है?
फास्टैग एक इलेक्ट्रॉनिक स्टिकर है. इसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) चिप लगी होती है. इसे गाड़ी के विंडस्क्रीन पर चिपकाया जाता है. फास्टैग व्हीकल ओनर के बैंक अकाउंट से लिंक होता है. आप चाहे तो फास्टैग वॉलेट में भी पैसे रख सकते हैं. फास्टैग की मदद से टोल प्लाजा पर बिना रुके टोल टैक्स का पेमेंट किया जाता है.
हिंदी: What's Your Reaction?






