रजरवार में वृद्ध के ऊपर जानलेवा हमला, थाने में वृद्ध ने कहा साहब!! "बचा लो मेरे प्राण"
सतना जिले की ग्राम पंचायत रजरवार में वृद्ध उमेश मिश्रा पर पड़ोसी प्रदीप मिश्रा व उसकी बेटियों ने डंडे से हमला कर घायल कर दिया। सिर फटने और हाथ में चोट के बाद पीड़ित ने कोटर थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मेडिकल जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया।

सतना, जिले के कोटर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रजरवार में बीते दिन शनिवार को सुबह 9 बजे करीबन उमेश मिश्रा पिता स्व.श्री मानिकलाल मिश्रा उम्र 63 वर्ष अपनी ज़मीन में बाड़ी लगा रहे थे कि आवारा मवेशी फ़सल न चर लें। तभी कुछ देर बाद पड़ोसी प्रदीप कुमार मिश्रा आया और भद्दी गालियां देते हुए मारपीट पर आमादा हुए इतने में प्रदीप मिश्रा की दोनों बेटियां विशाखा मिश्रा उर्फ रोशनी और शिवानी उर्फ सीतू मिश्रा पहुंची और अपने पिता का पक्ष लेते हुए आपा खो गई और असहाय वृद्ध उमेश मिश्रा के ऊपर डंडे से प्राणघातक प्रहार कर दिया जिससे वृद्ध का सिर फट गया लहूलुहान हो गए।और हांथ में चोट लगी है हल्ला गुहार सुनकर वृद्ध उमेश मिश्रा के भाई ने बीच बचाव किया तो आरोपियों ने उनके ऊपर डंडे से हमला किया तो हांथ में चोट लगी है। तभी मौके पर ग्रामीण रामदेव हरिजन और तेजबली सेन ने बीच बचाव किया वरना आरोपी गण इतने खौफनाक थे कि किसी की जान भी जा सकती थी। जिसकी शिकायत वृद्ध उमेश मिश्रा अपने भाई के साथ जाकर कोटर थाना में दर्ज कराई है। कोटर थाना पुलिस ने मेडिकल जांच करवाने के पश्चात कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
हिंदी: What's Your Reaction?






