सिगरेट विवाद में चाकूबाजी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बाजार में निकाला जुलूस
कटनी के उमरिया गांव में सिगरेट के पैसे को लेकर विवाद में युवक पर चाकू से हमला, पुलिस ने दोनों आरोपियों को कुछ घंटों में गिरफ्तार कर बाजार में जुलूस निकाला।
CURATED BY – SUNIL YADAV | CITYCHIEFNEWS
कटनी, कटनी जिले के रीठी थाना क्षेत्र के ग्राम उमरिया में बीती रात सिगरेट के पैसे को लेकर हुआ मामूली विवाद खून-खराबे में बdदल गया। विवाद इतना बढ़ा कि एक दुकानदार के साथी युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया। इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे कटनी जिला अस्पताल से जबलपुर रेफर कर दिया गया है, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं, रीठी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों हमलावरों को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों को हथकड़ी लगाकर मुख्य बाजार में जुलूस निकालते हुए लोगों को कानून का संदेश दिया।
डीएसपी हेडक्वार्टर उमराव सिंह ने बताया कि ग्राम उमरिया में बीती रात दो युवक चाय-पान की दुकान पर पहुंचे और सिगरेट ली। जब दुकानदार ने पैसे मांगे, तो दोनों युवकों ने उल्टा उससे ही पैसे मांगते हुए विवाद शुरू कर दिया। विवाद के दौरान दुकानदार का साथी राहुल बर्मन बीच-बचाव करने पहुंचा, तभी आरोपी राजू ठाकुर ने उस पर चाकू से हमला कर दिया और अपने साथी के साथ पल्सर बाइक से फरार हो गया। डीएसपी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही रीठी पुलिस ने तेजी दिखाते हुए दोनों आरोपियों राजू ठाकुर और उसके साथी अन्य एक साथी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। दोनों को हथकड़ी लगाकर रीठी बाजार में परेड कराया गया, जहां आरोपी यह कहते नजर आए चाकू मारना पाप है, पुलिस हमारी बाप है।
हिंदी: What's Your Reaction?
हिंदी: Like
0
हिंदी: Dislike
0
हिंदी: Love
0
हिंदी: Funny
0
गुस्सा
0
हिंदी: Sad
0
हिंदी: Wow
0
