शाजापुर में डॉक्टरों का विरोध, छिंदवाड़ा सिरप कांड में आरोपी बनाए गए डॉक्टर के समर्थन में काली पट्टी प्रदर्शन

शाजापुर में छिंदवाड़ा सिरप कांड के आरोपी डॉक्टर के खिलाफ विरोध में जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने काली पट्टी पहनकर प्रदर्शन किया।

हिंदी: Oct 9, 2025 - 22:40
 0  1
शाजापुर में डॉक्टरों का विरोध, छिंदवाड़ा सिरप कांड में आरोपी बनाए गए डॉक्टर के समर्थन में काली पट्टी प्रदर्शन

CURATED BY – BHAGWAN DAS BERAGI CITYCHIEFNEWS

शाजापुर, छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने से हुई बच्चों की मौत के मामले में डॉक्टर को आरोपी बनाए जाने पर जिला अस्पताल शाजापुर के डॉक्टरों ने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। छिंदवाड़ा सिरप कांड में एक डॉक्टर को आरोपी बनाए जाने के विरोध में गुरूवार को शाजापुर में काली पट्टी बांधकर डॉक्टरों ने प्रदर्शन किया। डॉक्टरों ने बताया कि प्रोग्रेसिव मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन की एग्जीक्यूटिव बॉडी की एक ऑनलाइन बैठक हुई थी। इस बैठक में डॉ. प्रवीण सोनी पर की गई कार्रवाई की निंदा की गई और सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से 9 अक्टूबर से काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। डॉक्टरों का कहना है कि इस पूरे मामले में डॉक्टर की कोई गलती नहीं है। उनके अनुसार, सिरप की जांच खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा की जानी थी, क्योंकि डॉक्टर को दवाईयों की जांच करने का कोई अधिकार नहीं होता है।

हिंदी: What's Your Reaction?

हिंदी: Like हिंदी: Like 0
हिंदी: Dislike हिंदी: Dislike 0
हिंदी: Love हिंदी: Love 0
हिंदी: Funny हिंदी: Funny 0
गुस्सा गुस्सा 0
हिंदी: Sad हिंदी: Sad 0
हिंदी: Wow हिंदी: Wow 0