मंदसौर में सघन टीबी अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर आयोजित, ग्राम प्रेमपुरिया एवं धावद बुजुर्ग में हुई जांच

मंदसौर में सघन टीबी अभियान के तहत कलेक्टर अदिति गर्ग के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग ने टीबी मुक्त रथ के साथ ग्रामों में जांच शिविर लगाए।

हिंदी: Oct 9, 2025 - 22:40
 0  1
मंदसौर में सघन टीबी अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर आयोजित, ग्राम प्रेमपुरिया एवं धावद बुजुर्ग में हुई जांच
मंदसौर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित

CURATED BY – JAGDISH KHICHI CITYCHIEFNEWS

मंदसौर, सघन टीबी अभियान केअंतर्गत कलेक्टर महोदया श्रीमती अदिती गर्ग के मार्गदर्शन में एव मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा जी एस चौहान व बीएम ओ डा गौरव सिजेरिया डीपीसी जिला समन्वयक सतीश शर्मा के सानिध्य में टीबी मुक्त रथ ग्राम के प्रेमपुरिया एवं धावद बुजुर्ग ब्लॉक संधारा पटारी क्षैत्र जिला मंदसौर मध्य प्रदेश में  भ्रमण किया गया शिविर का शुभारंभ डा हार्दिक पाटीदार व डा सौरभ भाना ने किया डाक्टर साहब ने सभी लोगों को एवं महिला ओ को चेक कर ईलाज किया स्वास्थ्य विभाग जगदीश खीची ने ग्राम वासियों को समझाइए दी किसी को चलने में सांस भर आना लगातार खांसी चलना भूख नहीं लगा वजन कम होना रात को सोते समय पसीना होना रात्रि को बुखार आना कमजोरी होना वजन कम होना यह टीबी के लक्षण हो सकते हैं निक्षय वाहन के साथ एक्सरे मशीन भी लाये हैं 
बीपी का पेशेंट शुगर का पेशेंट सभी लोग एक्सरै जरूर करवाए अगर एक्सरै इंफेक्शन आता है तो हमारे डॉक्टर साहब देखंगे टीबी आने पूरा 6 माह का कोर्स जरूर लेवे  स्वास्थ्य विभाग मंदसौर के जगदीश खींची ने सभी ग्राम वासियों को समझाया  अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना बहुत जरूरी है मोटापा डी हर बीमारी की जड़ है समय-समय पर अपनी जांच जरुर करवाना है   शिविर में सभी प्रकार की जांच की गई एवं सभी के एक्सरे किए गांव की गणमान्य माननीय नागरिक उपस्थित थे स्वास्थ्य विभाग की ओर से सुपरवाइजर जाकिर मनसुरी एमपीडब्ल्यू चेतन दास सीएच ओ टीबी युनीट भानपुरा देवैनद तिवारी एक्सरे टेक्नीशियन   एएनएम आशा  कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे.

हिंदी: What's Your Reaction?

हिंदी: Like हिंदी: Like 0
हिंदी: Dislike हिंदी: Dislike 0
हिंदी: Love हिंदी: Love 0
हिंदी: Funny हिंदी: Funny 0
गुस्सा गुस्सा 0
हिंदी: Sad हिंदी: Sad 0
हिंदी: Wow हिंदी: Wow 0