मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने स्व. शंकरलाल तिवारी को दी श्रद्धांजलि, जननायक स्वर्गीय शंकरलाल तिवारी की श्रद्धांजलि सभा में उमड़ा जनसैलाब
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सतना में स्व. शंकरलाल तिवारी को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनका जनसेवा व लोकतंत्र रक्षा में योगदान सदैव प्रेरणादायक रहेगा।
CURATED BY – SHRINIWAS MISHRA | CITYCHIEFNEWS
सतना, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को सतना पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व विधायक एवं लोकतंत्र सेनानी स्वर्गीय शंकरलाल तिवारी को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सबसे पहले सुभाष पार्क स्थित स्वर्गीय तिवारी के निवास पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से भेंट की और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और कहा कि स्व. तिवारी ने जनसेवा और लोकतंत्र की रक्षा के लिए जो योगदान दिया, वह सदैव स्मरणीय रहेगा। इसके उपरांत मुख्यमंत्री टाउन हॉल में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने स्व. तिवारी के सामाजिक और राजनीतिक जीवन को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि वे सादगी, ईमानदारी और जनहित के प्रति समर्पित नेता थे। श्रद्धांजलि सभा में जिले के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. शंकरलाल तिवारी जैसे व्यक्तित्व समाज के लिए आदर्श हैं और उनकी सेवाएं सदैव प्रेरणा देती रहेंगी।
हिंदी: What's Your Reaction?
हिंदी: Like
0
हिंदी: Dislike
0
हिंदी: Love
0
हिंदी: Funny
0
गुस्सा
0
हिंदी: Sad
0
हिंदी: Wow
0
