दूध बिक्री को लेकर पड़ोसी पड़ोसियों में हुई बहस, पति-पत्नी को जमकर पीटा, लाठी से फोड़ा सिर

शाजापुर में दूध बिक्री को लेकर पति-पत्नी पर लाठी-पत्थर से हमला। दोनों घायल; पुलिस पर उचित कार्रवाई न करने का आरोप।

हिंदी: Oct 9, 2025 - 22:40
 0  0
दूध बिक्री को लेकर पड़ोसी पड़ोसियों में हुई बहस, पति-पत्नी को जमकर पीटा, लाठी से फोड़ा सिर

CURATED BY – BHAGWAN DAS BERAGI CITYCHIEFNEWS

शाजापुर, शहर के हाट मैदान क्षेत्र में दूध बिक्री को लेकर पति-पत्नी पर जमकर लाठी बरसाई गई। घटना में पति-पत्नी घायल हो गए। दोनों का उपचार जिला अस्पताल में कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हाट मैदान निवासी निर्मल जैन ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह किराने और दूध की दुकान चलाता है। गुरुवार सुबह करीब 7 बजे जब वह दूध लेकर दुकान पर पहुंचा, तभी पड़ोसी प्रदीप जैन व पारसमल जैन वहां आए और उसे गालियां देने लगे। उन्होंने कहा कि “यहां हम दूध बेचते हैं, तुम क्यों बेचते हो।” विरोध करने पर प्रदीप जैन ने पत्थर उठाकर उसके सिर पर वार किया, जबकि पारसमल जैन ने डंडे से हमला कर दिया। इस दौरान बीचबचाव करने पहुंची शिकायतकर्ता की पत्नी मोना जैन के साथ भी प्रदीप की पत्नी मीना जैन ने मारपीट की और उसके बाल पकड़कर नीचे गिरा दिया। हमले में पति-पत्नी दोनों को चोटें आईं। सिर पर चोट लगने से खून बहने लगा। घटना के बाद दोनों घायलों ने जिला अस्पताल में इलाज कराया और फिर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपियों ने उन्हें धमकी दी कि यदि आगे दूध का व्यापार किया तो जान से खत्म कर देंगे। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस पर सही कार्रवाई नही करने का आरोप

घटना में घायल निर्मल जैन का आरोप है कि कोतवाली पुलिस ने सही कार्रवाई नही करते हुए आरोपियों पर सामान्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। जबकि आरोपियों ने षणयंत्रपूर्वक ढंग से योजनाबद्ध तरीके से लाठी-पत्थर से हमला किया। निर्मल जैन का सिर में चोंट आने पर जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

हिंदी: What's Your Reaction?

हिंदी: Like हिंदी: Like 0
हिंदी: Dislike हिंदी: Dislike 0
हिंदी: Love हिंदी: Love 0
हिंदी: Funny हिंदी: Funny 0
गुस्सा गुस्सा 0
हिंदी: Sad हिंदी: Sad 0
हिंदी: Wow हिंदी: Wow 0