भारत में विभाजन पीड़ितों का दर्द साझा करने और समझने वाली पहली सरकार है बीजेपी: धीरज वालिया
कुरुक्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता धीरज वालिया ने बीजेपी राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ से मुलाकात कर हरियाणा की राजनीति, विभाजन विभीषिका और सीएम नायब सैनी की नीतियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि बीजेपी ही आज देश और प्रदेश में एकमात्र विकल्प है। 14 अगस्त को फरीदाबाद में विभाजन पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने हेतु भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

कुरुक्षेत्र, कुरुक्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं विभाजन विभीषिका जिला संयोजक धीरज वालिया ने बीजेपी राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ से मुलाकात की । इस मौके पर उन्होंने विभाजन विभीषिका समेत हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने और सीएम नायब सैनी की उपलब्धियो व नीतियों के साथ मौजूदा राजनीति पर खुलकर चर्चा की।
पत्रकारों से बातचीत में धीरज वालिया ने दावा किया कि आज देश और प्रदेश में बीजेपी का कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी और प्रदेश में सीएम नायब सैनी की नीतियों के आगे विपक्ष बेबस और लाचार है। वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि हरियाणा सरकार छत्तीस बिरादरी के हित में बिना भेदभाव के काम कर रही है। युवाओं को रोजगार देने के मामले में सीएम नायब सैनी पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के नक्शे कदम पर चल रहे हैं। हरियाणा में अब खर्ची पर्ची के बिना युवाओं को योग्यता के आधार पर रोजगार मिलता है वहीं विकास और जन कल्याण की नीतियों ने हरियाणा का मान बढ़ाया है।
भारत में विभाजन पीड़ितों का दर्द साझा करने और समझने वाली पहली सरकार है बीजेपी: वालिया विभाजन विभीषिका जिला संयोजक धीरज वालिया ने कहा कि भारत पाक बंटवारे के दौरान हुए कत्लेआम और जुल्म की दास्तां को याद कर आज भी दिल दहल जाते हैं। हमारे बुजुर्गों पूर्वजों ने अपने मन की टीस को अंदर दबाये रखा, सरकारें आती रहीं जाती रहीं, पीएम बदलते रहे परंतु पीएम नरेंद्र मोदी ने विभाजन पीड़ितों को मरहम लगाया। वालिया ने बताया कि 14अगस्त को फरीदाबाद में भव्य कार्यकम का आयोजन होगा, जिसमें अपने पूर्वजों को हम सब एकजुट होकर याद करेंगे और श्रद्धांजलि देंगे।
उन्होंने कहा कि विभाजन विभीषिका कार्यक्रम को लेकर हरियाणा प्रदेश में लोगों को जोड़ने और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्व मंत्री सुभाष सुधा, डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा, पूर्व सांसद संजय भाटिया, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, पूर्व मंत्री सीमा त्रिखा और प्रदेश संयोजक जगदीश चोपड़ा के निर्देश पर घर घर जाकर लोगों को कार्यक्रम का निमंत्रण दिया जा रहा है। कुरुक्षेत्र में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडोली के नेतृत्व और जिलाध्यक्ष तेजिंदर खेहरा की अगुवाई में कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर उत्साहित हैं। कार्यक्रम में सीएम नायब सैनी पीड़ितों के स्वर्गीय बुजुर्गों को श्रद्धांजलि देंगे।
हिंदी: What's Your Reaction?






