बेटियां कभी न होती बोझ, बेटियां कर देवे सारी मौज : डॉ. सोहन लाल गोहरा, खेड़ी गुलाम अली स्कूल में 42 बच्चियों का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया
कैथल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी गुलाम अली में जुलाई व अगस्त माह में जन्मी 42 बेटियों का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। बेटियों को सम्मानित किया गया, केक काटा गया और विशेष मध्याह्न भोजन परोसा गया। मुख्य अतिथि डॉ. सोहनलाल शर्मा ने बेटियों को आशीर्वाद और उपहार दिए। कार्यक्रम में कविताएं, पौधारोपण और प्रेरणादायक संदेश दिए गए।

कैथल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी गुलाम अली में शिक्षा विभाग के बैनर तले जुलाई व अगस्त माह में जन्मी 42 बेटियों का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल में अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित कर विशेष मध्याह्न भोजन सभी विद्यार्थियों को परोसा गया। कार्यक्रम की खास बात यह रही कि सभी बेटियों को हैप्पी बर्थडे कैप व हार पहनाकर सम्मानित किया गया और उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। कई बच्चियों की आंखें खुशी से नम हो गईं। इस खास दिन पर बच्चियों ने केक काटकर अपनी खुशी व्यक्त की।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गोहरा के प्रमुख समाजसेवी, कवि व आयुर्वेदिक डॉक्टर सोहनलाल शर्मा सोनी ने शिरकत की। उन्होंने सभी बेटियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही बच्चियों को जन्मदिन पर रजिस्टर और पेन भेंट किए। डॉ. सोहनलाल ने मंच से हरियाणवी अंदाज में बेटी समर्पित कविता प्रस्तुत की—
“बेटियां कभी न होती बोझ, बेटियां कर देवे सारी मौज,
पिस्यां तै परिवार वालों की भर देवे गौज,
बेटियां नहीं होती बोझ…
विद्यालय के प्राचार्य हरपाल सिंह ने कहा कि बेटियों का जन्मदिन स्कूल में मनाना गर्व का विषय है और यह पल हमेशा यादगार रहेगा। उन्होंने कहा कि ऐसी पहल समाज के लिए प्रेरणादायक है।
राजकीय मिडिल स्कूल खानपुर की इंचार्ज रेखा देवी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि बेटियों का यह जन्मोत्सव उनके जीवन का भी अविस्मरणीय पल रहेगा। मंच संचालन हरियाणवी कवि व हिंदी प्राध्यापक सतबीर सिंह ने किया।
इस अवसर पर छात्रा तमन्ना ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 15 साल में पहली बार स्कूल ने मेरा जन्मदिन मनाया है, यह पल मेरे जीवनभर याद रहेगा। छात्रा अंशिका ने अपने जन्मदिन पर पौधा लगाने का संकल्प लिया। वहीं छात्रा रिया ने कहा कि इस तरह जन्मदिन मनाने से उसकी खुशी में चार चांद लग गए।
कार्यक्रम में पधारे देवेंद्र ने भी बेटियों को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर प्राचार्य ने डॉ. सोहन लाल, देवेंद्र और रेखा देवी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं डॉ. सोहन लाल ने स्कूल को 5100 रुपये सहयोग राशि दी।
एनसीसी अधिकारी सचिन धीमान ने कहा कि आज की बेटियां सेना में अधिकारी बनकर देश सेवा कर रही हैं और अपने सपनों को पूरा कर रही हैं।
इस जन्मोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राध्यापक पवन, नवजीत, रमेश, रविंद्र, जयगोपाल, मैडम चीनू शर्मा, ममता नागपाल, महेश और जेई दीपक गोयल का सराहनीय योगदान रहा।
हिंदी: What's Your Reaction?






