कटनी में सड़कों पर उतरे एसडीएम, आवारा पशुओं को खुद खदेड़ा, नगर निगम को लगाई फटकार
कटनी एसडीएम प्रदीप मिश्रा ने खुद सड़क पर उतरकर आवारा मवेशियों को खदेड़ा। नगर निगम को सख्त निर्देश, लापरवाह अफसरों को फटकार और पशु मालिकों पर FIR की कार्रवाई। सड़क सुरक्षा और जनसुविधा के लिए प्रशासन की सख्त पहल।

CURATED BY – SUNIL YADAV | CITYCHIEFNEWS
कटनी, कटनी शहर की सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं को हटाने के लिए कटनी एसडीएम प्रदीप मिश्रा ने मोर्चा संभाल लिया। मिशन चौक से कलेक्ट्रेट कार्यालय तक खुद पैदल चलकर एसडीएम ने आवारा मवेशियों को खदेड़ा। इस दौरान तहसीलदार समेत नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी भी उनके साथ मौजूद रहे। जिला कलेक्टर द्वारा आवारा पशुओं को सड़कों से हटाने को लेकर जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के बाद यह कार्रवाई और सख्ती से की जा रही है। लेकिन जब सुधार नहीं दिखा तो एसडीएम खुद सड़कों पर उतरकर ऐक्शन मोड में नजर आए।
रास्ते में जब एक बैल सामने आया तो एसडीएम ने उसे खुद सामने खड़े हो डराते हुए उसको खदेड़ा, इस दौरान वे हाका गैंग और नगर निगम कर्मियों पर नाराज भी नजर आए। उन्होंने लापरवाही बरतने पर अफसरों को फटकार लगाते हुए कहा कि अगर जिम्मेदारी नहीं निभाई गई तो कड़ी कार्रवाई तय है। एसडीएम मिश्रा ने कहा कि सड़कों पर मवेशियों की मौजूदगी से हादसों का खतरा बढ़ता है और आमजन परेशान होते हैं। उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिए कि आवारा पशुओं की नियमित पकड़ और कांजी हाउस में सुरक्षित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। वही एसडीएम प्रदीप मिश्रा ने बताया कि जिले के सभी ग्रामीण और नेशनल हाइवे पर आवारा घूम रहे मवेशियों को पकड़ने की कार्यवाही की जा रही है वही जो पशु मालिक इन्हें छुड़वाने आ रहे है उनपर FIR भी दर्ज की जा रही है।..प्रशासन की यह पहल जनता को राहत देने की दिशा में एक ठोस कदम मानी जा रही है। अब देखना होगा कि नगर निगम इस सख्ती के बाद सड़कों को आवारा मवेशियों से कब तक मुक्त रख पाता है।
हिंदी: What's Your Reaction?






