श्री रामानंदी नवनिर्माण सेना की जिला बैठक संपन्न, संगठनात्मक विस्तार पर हुई चर्चा
शाजापुर में श्री रामानंदी नवनिर्माण सेना की जिला बैठक खेड़ापति हनुमान मंदिर में संपन्न हुई, जिसमें संगठन की आगामी योजनाओं की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में उज्जैन संभाग के संरक्षण श्री ईश्वर दास जी वैष्णव सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। हरियाली अमावस्या पर पौधा रोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।

CURATED BY – BHAGWAN DAS BERAGI | CITYCHIEFNEWS
शाजापुर, श्री रामानंदी नावनिर्माण सेना के प्रदेश संरक्षक नीरज जी वैष्णव शाजापुर एवं प्रदेश अध्यक्ष राहुल वैष्णव प्रीतम नगर महेंद्र बैरागी प्रदेश प्रवक्ता के निर्देश अनुसार शाजापुर जिला बैठक संपन्न शाजापुर खेड़ापति हनुमान मंदिर भारड रोड पर श्री रामानंदी जो निर्माण सेना की जिला बैठक का आयोजन किया गया बैठक में उज्जैन संभाग के संरक्षण श्री ईश्वर दास जी वैष्णव जिला अध्यक्ष घनश्याम दास बैरागी जिला उपाध्यक्ष मोहन दास बैरागी जिला संगठन मंत्री किशोर दास बैरागी जिला महामंत्री विकास बैरागी जिला संरक्षण संतोष दास बैरागी जितेन दास बैरागी जिला सचिव सहित अन्य लोग मौजूद थे बैठक में आगे के कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तैयार की गई बैठक उज्जैन संभाग के संरक्षण से ईश्वर दास जी वैष्णव ने भी संबोधित किया एवं संगठन को मजबूती प्रदान करने का आह्वान किया जिला अध्यक्ष घनश्याम दास बैरागी द्वारा बताए गए हरियाली अमावस पर श्रीरामानंद नवनिर्माण सेना के द्वारा पौधा रोपण कार्यक्रम भी रखा जाएगा कार्यक्रम भी रखा जाएगा उपास कार्यक्रम की जानकारी जिला महामंत्री विकास बैरागी द्वारा दी गई.
हिंदी: What's Your Reaction?






