बजरंग मंदिर लालबर्रा अमोली सहित मरेरा, पांढ़रवानी, बकोड़ा से शिवभक्त कावड़ लेकर पोटियापाट पहुंचे
सावन माह के अंतिम सोमवार को लालबर्रा क्षेत्र में हजारों शिव भक्तों ने कावड़ यात्रा में भाग लिया। भक्तों ने मां वैनगंगा का पवित्र जल भरकर अपने-अपने गांवों के शिव मंदिरों में जलाभिषेक किया। धार्मिक वातावरण में 'हर हर महादेव' के जयघोष गूंजे।

लालबर्रा, सावन माह के पवित्र महीने में बजरंग मंदिर लालबर्रा अमोली एवं क्षेत्र के सभी गांव में बजरंग मंदिर में अखंड रामायण पाठ व शिव मंदिरों में भगवान शिव की पूजा अर्चना पूरे सावन माह भर की जा रही है तो वहीं सावन के आखिरी सोमवार को सुबह से लेकर दिनभर बजरंग मंदिर लालबर्रा अमोली, मरेरा, पांढ़रवानी, बकोड़ा, औल्याकन्हार व अन्य ग्रामों से भगवान महादेव के भक्तों द्वारा भगवान शिव के प्रति मन में सच्ची आस्था लेकर नगर सहित विभिन्न ग्रामों से धार्मिक गीतों की धुन पर सभी शिव भक्त "हर हर महादेव" बम बम भोले" "चलो रे कावड़िये पोटियापाट धाम" सबके बनेंगे बिगड़े काम के जयघोष के साथ नंगे पैर सभी कावड़िये हजारों की संख्या में जिसमें माता बहनें, युवा, छोटे-छोटे बच्चे इस कावड़ यात्रा में सम्मिलित रहे। जहां शिव भक्तों ने पोटियापाट घाट पहुंचकर मां वैनगंगा के पवित्र जल अपने कावड़ में भरकर सभी अपने-अपने ग्राम के शिव मंदिरों में पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना कर भगवान शंकर का आशीर्वाद प्राप्त किया। जहां कुछ कावड़ यात्रा में भगवान शंकर की झांकी भी नजर आई। सभी कावड़ यात्रा में शिव भक्त धार्मिक भक्तिमय माहौल में डूबे हुए नजर आए।
"छिंदलई वैनगंगा घाट में भी क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों धारावासी, बबरिया, घटोलगांव, जाम, छिंदलई से भी शिव भक्त कावड़ लेकर छिंदलई वैनगंगा घाट पहुंचे, जहां से कावड़ में जल भरकर अपने-अपने ग्राम के शिव मंदिरों में भगवान शंकर का जलाभिषेक करने पहुंचे। जहां सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन कहीं नजर आया तो कहीं नदारद रहा। थाने के सामने से कावड़ यात्रा गुजरते रही लेकिन पुलिस का एक भी जवान थाना, बस स्टैंड के आसपास व अन्य भीड़भाड़ वाले स्थान पर नजर नहीं आया।
सिंधी समाज लालबर्रा द्वारा बजरंग मंदिर लालबर्रा अमोली के शिव भक्तों को पोटियापाट घाट पर अल्पाहार कराया गया, तो वहीं अमोली और बम्हनी के बीच में वर्किंग जर्नलिस्ट ऑर्गेनाइजेशन पत्रकार लालबर्रा द्वारा कावड़ लेकर पहुंच रहे शिव भक्तों को फल वितरण किया गया, जहां पत्रकार मुकेश रंगारे, मुकेश अवधिया, राजू पंचेश्वर, विजय रजक, प्रकाश चौहान, कमलेश खरोले, लकेश पंचेश्वर उपस्थित रहे। बजरंग मंदिर समिति लालबर्रा के अध्यक्ष ज्ञानचंद शर्मा ने सिंधी समाज व वर्किंग जर्नलिस्ट ऑर्गेनाइजेशन पत्कार लालबर्रा का धन्यवाद आभार व्यक्त किया।
हिंदी: What's Your Reaction?






