श्री कृष्ण और बलराम शोभा यात्रा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विशाल रैली का हुआ आयोजन
पन्ना जिले के रेपुरा में पवई विधानसभा अंतर्गत कृष्ण बलराम शोभायात्रा का आयोजन हुआ। बगरोड से निकली रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए मार्केट स्थल पहुंची। आकर्षक झांकियां, बैंड-बाजे और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। आयोजक रवि यादव ने कहा कि यह यात्रा सभी समाज की है और श्रद्धालुओं के सहयोग से सफल रही।

CURATED BY – RAM NARESH VISHWAKARMA | CITYCHIEFNEWS
पन्ना, पवई विधानसभा अंतर्गत रेपुरा में सुबह से ही नगर में धार्मिक वातावरण बना रहा रैली की शुरुआत बगरोड से हुई और झांकियां का आयोजन नगर रेपूरा में हुआ जहां श्रद्धालु ने पूजा अर्चना कर भगवान श्री कृष्णा और बलराम की झांकियां के दर्शन कर किए इसके पश्चात आकर्षक झांकियां बैंड बाजों और सांस्कृतिक टोली के साथ यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए मार्केट स्थल पहुंची मंच पर स्थानीय कलाकारों द्वारा श्री कृष्ण की बाल लीला और रासलीला और भजन संध्या की भावपूर्ण प्रस्तुतियां दी गई इस कार्यक्रम संपूर्ण क्षेत्र के लोगों की उपस्थिति हेतु क्या कुछ कहा कार्यक्रम के आयोजक रवि यादव ने कहा कृष्ण बलराम शोभा यात्रा सभी समाज की है सब समाज आमंत्रित थे भगवान श्री कृष्णा सभी के हैं रैली में आए सभी श्रद्धालुओं को रवि यादव जी ने धन्यवाद देते हुए कहा सभी के सहयोग से यात्रा सफल हुई.
What's Your Reaction?






