वीडी शर्मा ने कटनी में किया स्वच्छता और स्वदेशी अभियान का नेतृत्व, बच्चों को दिलाई शपथ, श्रमदान, रक्तदान और स्वदेशी को बढ़ावा दिया
कटनी में सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने स्वच्छता, रक्तदान और स्वदेशी अभियान चलाकर पीएम मोदी के जन्मदिवस पर आत्मनिर्भर भारत का संदेश दिया।
CURATED BY – SUNIL YADAV | CITYCHIEFNEWS
कटनी, संसदीय क्षेत्र कटनी पहुंचे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने सुबह स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत सामूहिक श्रमदान अभियान में हिस्सा लिया। वीडी शर्मा ने अमीरगंज तालाब में साफ-सफाई अभियान चलाया और वहां मौजूद स्थानीय नागरिकों व स्कूली बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। जिसके बाद वह कटनी जिला डे प्लान, जिला चिकित्सालय में प्रधानमंत्री के जन्मोत्सव पर होने वाले रक्तदान शिविर में शामिल हुए।
इसके बाद स्वदेशी को बढ़ावा देने और दुकानदारों को जागरूक करने के उद्देश्य से बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कटनी के बाजार में विशेष अभियान चलाया।वीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप व्यापारियों से आह्वान किया कि वे अपने घर और दुकानों के बाहर यहां स्वदेशी सामान मिलता है, इसी क्रम में उन्होंने स्वयं दुकानों पर स्टिकर और बोर्ड लगाए तथा व्यापारियों के साथ मिलकर स्वदेशी अभियान को आगे बढ़ाया। इस अवसर पर सांसद शर्मा ने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वदेशी उत्पादों की बिक्री और उपयोग बढ़ाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से आह्वान किया है कि ऐसा सामान खरीदें जिसमें भारतीयों का पसीना झलकता हो। कटनी के व्यापारियों ने भी इस पहल का स्वागत किया और दुकानों के बाहर स्वदेशी बोर्ड लगाने का संकल्प लिया।
हिंदी: What's Your Reaction?
हिंदी: Like
0
हिंदी: Dislike
0
हिंदी: Love
0
हिंदी: Funny
0
गुस्सा
0
हिंदी: Sad
0
हिंदी: Wow
0
