रक्षाबंधन पर CM योगी का बहनों को गिफ्ट, 3 दिनों के लिए इस सेवा को किया मुफ्त
रक्षाबंधन पर योगी सरकार ने महिलाओं और एक सहयात्री के लिए 8 से 10 अगस्त तक यूपी में रोडवेज व नगर बसों में फ्री यात्रा की घोषणा की। सीएम योगी ने बरेली में 2264 करोड़ रुपये की 545 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया, जिसमें नाथ गलियारा, पुल, बाढ़ सुरक्षा और मेडिकल कॉलेज शामिल हैं। उन्होंने कांवड़ यात्रा को सामाजिक एकता व प्रदेश की सांस्कृतिक ताकत बताया।

योगी सरकार ने रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को खास तोहफा दिया है. इस बार बहनें 8 अगस्त की सुबह 6 बजे से लेकर 10 अगस्त की रात 12 बजे तक रोडवेज और नगर बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगी. इतना ही नहीं, हर महिला के साथ एक सहयात्री को भी मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी. यह सुविधा पूरे प्रदेश में लागू रहेगी और इसका लाभ लेने के लिए महिलाओं को बस स्टैंड पर सिर्फ पहचान पत्र दिखाना होगा.
बरेली में 2264 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
बुधवार, सीएम योगी ने बरेली को विकास की नई राह पर आगे बढ़ाने के लिए 2264 करोड़ रुपये की 545 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसमें नाथ गलियारे का विकास, बाढ़ सुरक्षा, ब्रिज और बाईपास निर्माण, यूनानी मेडिकल कॉलेज, सड़क चौड़ीकरण और ग्रामीण पेयजल जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं. उन्होंने कहा कि ये योजनाएं सिर्फ इमारतें नहीं हैं, बल्कि जनता की उम्मीदों का स्वरूप हैं. बरेली अब दंगों के शहर की बजाय आध्यात्मिक पर्यटन का केंद्र बनता जा रहा है.
विपक्षी दलों पर भी साधा निशाना…
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की साजिश रचते हैं. लेकिन प्रशासन की सतर्कता और जनता की जागरूकता से वे नाकाम हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि अब कांवड़ यात्रा सांप्रदायिक नहीं, सामाजिक एकता का प्रतीक बन चुकी है. बरेली में लाखों श्रद्धालुओं ने नाथ गलियारे में जलाभिषेक कर आस्था की मिसाल पेश की है. यह यात्रा प्रदेश की शांति और संस्कृति की ताकत दिखाती है.
हिंदी: What's Your Reaction?






