जामिया तिब्बिया कालेज देवबन्द में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 76 वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

देवबंद स्थित जामिया तिब्बिया कालेज में पीएम नरेंद्र मोदी का 76वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। मिठाई वितरण, पौधारोपण और सेवा पखवाड़ा की घोषणा हुई।

हिंदी: Sep 17, 2025 - 11:47
 0  1
जामिया तिब्बिया कालेज देवबन्द में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 76 वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया
प्रांगण में प्रधानमंत्री की दीर्घायु के लिये पौधा-रोपण किया।

CURATED BY – GAURAV SINGHAL CITYCHIEFNEWS

देवबंद | सहारनपुर, जामिया तिब्बिया कालेज देवबन्द में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री दामोदर दास नरेन्द्र मोदी का 76 वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान जामिया तिब्बिया के प्रबंधक डा0 अनवर सईद ने छात्र-छात्राओं एवं समस्त स्टाफ को मिठाई खिलाई एवं प्रांगण में प्रधानमंत्री की दीर्घायु के लिये पौधा-रोपण किया। इस अवसर पर डा0 अनवर सईद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब से देश की कमान संभाल रहे है तब से देश तरक्की की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास के तहत देश में भाईचारा एंव सबका विकास कर रहे है वो तारीफ के काबिल है। जामिया तिब्बिया के सचिव डा0 अख्तर सईद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके बेहतर स्वास्थ्य की शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि भाजपा ने देशभर में प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर दो हफ्ते का जो सेवा पखवाडा शुरू किया है उसमे नमो युवा रन व रक्तदान शिविर आयोजित किये जायेगे। इस मौके पर उपप्राचार्य डा0 मो0 फसीह, डा0 अहतेशाम उलहक सिद्दीकी, डा0 मो0 आजम उस्मानी, डा0 मुजम्मिल, डा0 गुलफिशां, डा0 जवेरिया हाशमी, डा0 उजेर अहमद, डा0 इशरत अली, सुहेब अली,  मौहम्मद शाहरूख उस्मानी, सचिन कुमार एवं समस्त स्टाफ तथा छात्र-छात्राऐं मौजूद रहे।

हिंदी: What's Your Reaction?

हिंदी: Like हिंदी: Like 0
हिंदी: Dislike हिंदी: Dislike 0
हिंदी: Love हिंदी: Love 0
हिंदी: Funny हिंदी: Funny 0
गुस्सा गुस्सा 0
हिंदी: Sad हिंदी: Sad 0
हिंदी: Wow हिंदी: Wow 0