गोकशी और आपराधिक गतिविधियों पर कसाई मंडी क्षेत्र में पुलिस की सख्त कार्रवाई
दमोह में गोकशी और आपराधिक गतिविधियों पर लगाम के लिए कसाई मंडी क्षेत्र में पुलिस द्वारा सघन सर्चिंग अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य कानून-व्यवस्था बनाए रखना और नागरिकों में सुरक्षा की भावना सुदृढ़ करना रहा।

CURATED BY – DHEERAJ KUMAR AHIRWAL | CITYCHIEFNEWS
दमोह, पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में थाना कोतवाली एवं थाना दमोह देहात की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कसाई मंडी क्षेत्र में सघन सर्चिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में गोकशी में लिप्त संदिग्धों, गुंडा निगरानी बदमाशों और अन्य आपराधिक तत्वों की सघन चेकिंग की गई।
यह अभियान क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने, अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने और आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना सुदृढ़ करने की दृष्टि से संचालित किया गया। पुलिस टीम ने मोहल्लों, गलियों, संदेहास्पद ठिकानों और गली-कूचों में गश्त करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की तथा उनका रिकॉर्ड खंगाला। इस दौरान गुंडा निगरानी में शामिल अपराधियों की गतिविधियों की समीक्षा की गई और गोकशी से संबंधित संभावित गतिविधियों पर विशेष रूप से नजर रखी गई। पुलिस द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि अपराध और अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी एवं भविष्य में भी इस प्रकार के सघन अभियान चलाए जाते रहेंगे।
हिंदी: What's Your Reaction?






