कटनी में महालक्ष्मी राइस मिल में भीषण आग, लाखों का वारदान जलकर खाक
कटनी के लमतरा स्थित महालक्ष्मी राइस मिल में देर रात शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे सैकड़ों अनाज के वारदान जलकर खाक हो गए। दमकल की चार गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

CURATED BY – SUNIL YADAV | CITYCHIEFNEWS
कटनी, कटनी शहर के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत लमतरा में स्थित महालक्ष्मी राइस मिल में देर रात्रि अचानक भीषण आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया और मिल में रखा सैकड़ों अनाज का वारदान जलकर खाक हो गया।
कुठला थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आग शॉर्ट सर्किट को आग लगने का मुख्य कारण माना जा सकता है। घटना के समय मिल में काम चल रहा सभी कर्मचाई आग को देख सभी कर्मचारी सुरक्षित बाहर निकल गए थे जिससे कोई इस आग में झुलसा नहीं।
आग की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियाँ तुरंत पहुंचीं और आग पर काबू पाने का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा। आग बुझाने में दमकल कर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है, क्योंकि मिल में भंडारित चावल और वारदान अत्यंत ज्वलनशील सामग्री है। घटना के बाद से लमतरा और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल निर्मित हो गया था। आग से उठता धुएं का गुबार दूर-दूर तक दिखाई दे रहा है। प्रशासन और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और आग पर घंटों मस्कत के बाद काबू पाया गया। वही यह भी बताया कि इस आग से लाखों रूपये के वारदान जानकर खाक हो चुके है। वही मौके पर पहुंची कुठला थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट है है।
हिंदी: What's Your Reaction?






