कटनी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब पर शिकंजा, कई आरोपी गिरफ्तार
कटनी पुलिस ने जिलेभर में बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी, लूट और अपराधियों पर शिकंजा कसा। ASP संतोष डेहरिया के निर्देश पर टीमों ने परधी डेरों और संदिग्ध घरों पर छापे मारकर 400 किलो से अधिक महुआ-लाहन नष्ट किया और अवैध शराब रखने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया।

CURATED BY – SUNIL YADAV | CITYCHIEFNEWS
कटनी, कटनी सहित जबलपुर और मैहर जिले में लगातार बढ़ रही चोरी, लूट और आपराधिक वारदातों में संलिप्त आरोपियों की तलाश के लिए और आपराधिक गतिविधियों को रोकने ने लिए कटनी जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। फरार आरोपियों की तलाश और अवैध शराब के खिलाफ जिलेभर में पुलिस ने एक साथ दबिश दी। कटनी पुलिस की तीन स्पेशल टीमों ने परधियों के डेरे और संदिग्ध घरों पर छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में अवैध महुआ-लाहन नष्ट किया और कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया के निर्देश पर अलग-अलग इलाकों में अभियान चलाया गया। सीएसपी नेहा पच्चीसिया ने कुठला,स्लीमनाबाद और बिलहरी पुलिस बल ने कुडो, हरदुआ और पठारा में कार्रवाई की। संदिग्ध घरों और झोपड़ियों की तलाशी ली गई और जहां भी अवैध शराब व लाहन मिला, मौके पर नष्ट कर दिया गया। वहीं एसडीओपी विजयराघवगढ़ धीरेन्द्र धार्वे और थाना प्रभारी शैलेंद्र यादव व रीतेश शर्मा की टीम ने हीरापुर और ददरी गांव में दबिश देकर करीब 400 किलो महुआ-लाहन नष्ट किया। इसी तरह डीएसपी उमराव सिंह की टीम ने रीठी और बहोरीबंद क्षेत्र के ग्राम बिरूली और संगमा में बड़ी मात्रा में लाहन बरामद कर नष्ट किया। बड़वारा और एनकेजे पुलिस ने बसाडी, धौरा पहाड़ी और निगेरा पहाड़ी में छापामारी की, जबकि बिलहरी चौकी पुलिस ने घुघरा और करहिया गांव में पारधी व नागड़िया समाज के डेरों की तलाशी ली। इस दौरान तीन लोगों को अवैध शराब रखने पर गिरफ्तार कर उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने कहा कि इस संयुक्त कार्रवाई का उद्देश्य फरार आरोपियों की तलाश, परधियों की संदिग्ध गतिविधियों की जांच और अवैध शराब पर कड़ी रोकथाम करना है।
हिंदी: What's Your Reaction?






