कटनी के बिहरिया में वन भूमि से अतिक्रमण हटाने पहुंचे वन विभाग की टीम पर हमला 

स्लीमनाबाद में वन विभाग की टीम पर ग्रामीणों द्वारा हमला किया गया। एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी ने बताया कि घटना बिहरिया गांव की है, जहां अवैध अतिक्रमण हटाने गए वनकर्मियों के साथ मारपीट की गई। पुलिस ने पांच आरोपियों पर मामला दर्ज किया है।

हिंदी: Jul 20, 2025 - 07:51
 0  0
कटनी के बिहरिया में वन भूमि से अतिक्रमण हटाने पहुंचे वन विभाग की टीम पर हमला 
देखते ग्रामीणों ने वनकर्मियों पर किया हमला

CURATED BY – SUNIL YADAV | CITYCHIEFNEWS

कटनी, स्लीमनाबाद एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी ने बताया कि वन विभाग की टीम बिहरिया गांव में अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंची थी, जहां ग्रामीण हल-बैल से जुताई कर खेती की तैयारी कर रहे थे। रोक-टोक के दौरान विवाद बढ़ा और देखते ही देखते ग्रामीणों ने वनकर्मियों पर हमला बोल दिया। हमले की सूचना तुरंत थाना ढीमरखेड़ा को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वन विभाग की शिकायत पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।..वनकर्मियों के साथ हुई इस मारपीट के बाद विभाग में नाराजगी का माहौल है। घायल अधिकारियों का प्राथमिक उपचार कराया गया है।

हिंदी: What's Your Reaction?

हिंदी: Like हिंदी: Like 0
हिंदी: Dislike हिंदी: Dislike 0
हिंदी: Love हिंदी: Love 0
हिंदी: Funny हिंदी: Funny 0
गुस्सा गुस्सा 0
हिंदी: Sad हिंदी: Sad 0
हिंदी: Wow हिंदी: Wow 0