FASTag का एनुअल पास हुआ लागू, 3000 के रिचार्ज पर 200 बार पार करेंगे टोल गेट
15 अगस्त 2025 से पूरे देश में FASTag का एनुअल पास नियम लागू होगा। केवल ₹3000 रिचार्ज करके कार, जीप और वैन जैसी नॉन-कमर्शियल गाड़ियां एक साल तक या 200 ट्रिप्स तक बिना रुके टोल प्लाजा पार कर सकेंगी। इससे यात्रियों को ₹7000 से ₹17,000 तक की बचत होगी।

3. एनुअल पास लाने का मकसद क्या है?
सरकार और NHAI का मकसद है टोल सिस्टम को और बेहतर करना है. फास्टैग के एनुअल पास से इस काम में मदद मिलेगी. इससे टोल प्लाजा पर गाड़ियों की लाइन कम होगी. लोग डिजिटल पेमेंट को और ज्यादा यूज करेंगे. टोल कर्मी और ड्राइवर्स के बीच झगड़े खत्म होंगे.
हिंदी: What's Your Reaction?






