सहारनपुर में ‘‘सौर्या” (सहारनपुर उद्यमी रोजगार युवा अभियान) का लांचिंग प्रोग्राम हुआ आयोजित
सहारनपुर में “सौर्या” (सहारनपुर उद्यमी रोजगार युवा अभियान) का शुभारंभ किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर उन्हें स्टार्टअप और उद्योग के लिए प्रेरित करना है। इस अभियान में चयनित युवाओं को प्रशिक्षण, मार्गदर्शन और सरकारी योजनाओं के माध्यम से ऋण प्रदान कर उन्हें रोजगार देने वाला उद्यमी बनाया जाएगा।

CURATED BY – GAURAV SINGHAL | CITYCHIEFNEWS
सहारनपुर, जिला प्रशासन एवं जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में विकास भवन सभागार में “सौर्या” (सहारनपुर उद्यमी रोजगार युवा अभियान) का लांचिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी सहारनपुर मनीष बंसल, मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, उपायुक्त उद्योग वी0के0 कौशल, सहायक आयुक्त उद्योग डाॅ0 बनवारी लाल, अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक, आई0आई0ए0 से अनूप खन्ना तथा संस्थापक एवं सी0ई0ओ0 स्कीलिंग यू नयी दिल्ली प्रवीण राजभर द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। मुख्य अतिथि डीएम मनीष बंसल द्वारा उपस्थित युवाओं को सौर्या के अन्तर्गत चयनित होने पर बधाई दी और कहा कि उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों में से एक मात्र सहारनपुर में इस तरह के कौशल प्रबंधन एवं उद्योग के इनोवेटिव आईडियाज कार्यक्रम सौर्या को संचालित की जा रही है जो आगे चलकर उत्तर प्रदेश की पहचान बनेगी। उन्होंने कहा कि युवा उद्यमी बनने हेतु सबसे बडी आवश्यकता अनुभव एवं कडी मेहनत की जरूरत से ही अपने सपने को आप साकार कर सकते है। सौर्या के अन्तर्गत प्रशिक्षण हेतु चयनित युवाओं को उनकी स्कील मैपिंग के बाद उन्हें उनकी सोच के साकारत्मक उद्योग लगाने हेतु प्रेरित किया जायेगा ताकि रोजगार लेने वाला रोजगार देने वाला बन सके। प्रशिक्षणोपरांत इन युवाओं को मुख्यमंत्री युवा विकास अभियान, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना आदि सहित विविध योजनाओं से ऋण के माध्यम से परियोजनाओं को साकार किया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन ने कहा कि सौर्या (सहारनपुर उद्यमी रोजगार युवा अभियान) को जनपद सहारनपुर के विकास हेतु एक सकारत्मक ढांचा को तैयार करने में सेवा योजन विभाग, कौशल विकास विभाग आदि विभागों से मैपिंग के उपरांत युवाओं का चयन किया गया है। जिसमें प्रशिक्षित लोग अपनी सकारत्मक परियोजनाओं को स्थापित कर परम्परागत उद्योग से इतर मैन्युफेक्चरिंग एवं सर्विस सेक्टर स्थापित किये जायेगे। इस अभियान में युवा उद्यमियों को नवाचार तथा सकारत्मक उद्योग के संकल्पों के साथ आगे बढना होगा। आज के इस उद्घाटन कार्यक्रम के बाद इन युवाओं को 05 सप्ताह का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। कार्यक्रम में उपायुक्त उद्योग वी0के0 कौशल द्वारा उपस्थित युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सौर्या प्रोग्राम नवाचार का नये आईडियाज का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम की शुरूआत जनपद सहारनपुर से हो रही है जिसमें युवाओं को प्रशिक्षण के उपरांत जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र द्वारा संचालित योजनाओं से ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनूप खन्ना द्वारा युवाओं को अपने अनुभवों को साझा करते हुए उद्योग के क्षेत्र में आने के लिए आहवान किया। संस्थापक एवं सी0ई0ओ0 स्कील यू प्रवीण राजभर द्वारा बताया गया कि सौर्या के अन्तर्गत सम्मिलित युवाओं को एैप के माध्यम से स्कोर मैपिंग कर उन्हे चयनित किया गया है, स्कीलिंग यू कौशल विकास के क्षेत्र में विशेष कर ग्रामीण युवाओं को नये आईडियाज के साथ रोजगार चुनने का अवसर प्रदान करता है। स्कीलिंग यू जनपद सहारनपुर के युवाओं को सही दिशा प्रदान कर उद्योग के क्षेत्र में नये स्टार्ट-अप खडा करेंगे।
सौर्या लांचिंग प्रोग्राम का आयोजन दो सत्रों में किया गया प्रथम सत्र में उद्घाटन एवं द्वितीय सत्र में तकनीकी सत्र का संचालन कर 100 से अधिक युवक/युवतियों को स्टार्ट-अप हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर विशाल सिंह रावत, सहायक प्रबंधक तथा रवि कुमार, सहायक प्रबंधक, अदनान, शुभम खेडा सी0एम0 फैलो, आदित्य जैन, भावना गौतम आदि उपस्थित रहे।
हिंदी: What's Your Reaction?






