मंदसौर में एचआईवी/एड्स सघन जागरूकता अभियान, गांव-गांव जाकर जनता को किया जा रहा जागरूक
मंदसौर जिले में 12 अगस्त से 12 अक्टूबर 2025 तक HIV/AIDS गहन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों को एड्स के कारणों और बचाव के उपायों जैसे सुरक्षित यौन संबंध, ब्लड टेस्टेड रक्त का उपयोग और डिस्पोजेबल सिरिंज के प्रयोग की जानकारी दी जा रही है।

मंसौर, एचआईवी/एड्स सघन अभियान के अंतर्गत अभियान केअंतर्गत कलेक्टर महोदया श्रीमती अदिती गर्ग के मार्गदर्शन में एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा जी एस चौहान एवं एचआईवी/एड्स के नोडल अधिकारी डा निशांत शर्मा मंदसौर के सानिध्य में ग्राम नाहरगढ़ एवं ग्राम सुवासरा ब्लॉक सीतामऊ जिला मंदसौर में दिनांक 12 अगस्त 2025 से 12 अक्टूबर 2025 तक सघन जागरूकता अभियान के अंतर्गत गांव-गांव में आम जनता को एड्स के प्रति जागृत किया जा रहा है स्वास्थ्य विभाग की ओर से आम जनता को समझाइए देते हुए जगदीश खींची ने जनता को समझाया एचआईवी एड्स फैलने का मुख्य कारण है असुरक्षित यौन संबंध एवं संक्रमित सुई या सीरीज का सांझा उपयोग या संक्रमित रक्त या रक्त उत्पाद चढाने से संक्रमित मां से उसके होने वाले बच्चों को एवं अपने साथी के बीमारी से बचने के उपाय इस प्रकार है अपने साथी के प्रति वफादारी यौन संबंधों के दौरान कंडोम का सही और हर बार इस्तेमाल करना एवं केवल लाइसेंस प्राप्त ब्लड बैंक से जांच किए गए रक्त का इस्तेमाल करना हर बार नई-या डिस्पोजेबल सुई और सिरिंज का इस्तेमाल करना चाहिए खीची ने कहा है कि सावधानी ही इसका इलाज है यह बीमारी हाथ मिलाने से साथ में खाना खाने से खासने से छिकन से यह हवा से मच्छर के काटने से नहीं फैलती है इस बीमारी फैलने का मुख्य कारण है एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक तक एचआईवी वायरस पहुंचने के चार रास्ते हैं नंबर एक एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन संपर्क से दूसरा कारण एचआईवी संक्रमित सिरिंज व सुईयों के पुन उपयोग से तीसरा कारण है एचआईवी संक्रमित रक्त चढ़ाने से चोथा कारण है एचआईवी संक्रमित गर्भवती मां से उसके होने वाले शिशु को इन कारणो में सावधानी बरतना है आम जनता को यह अभियान राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश के हर गांव में एवं समस्त जिलों में चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान इस अवसर पर गांव के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे स्वास्थ्य विभाग की ओर से डा जगदीश गहलोत डा शकील मंसूरी बंटी दायमा आदि उपस्थित थे सुवासरा में डॉक्टर बृजपाल सिंह परिहार डॉक्टर अजय पाटीदार एस टी एस मुकेश वर्मा आदि कर्मचारी उपस्थित थे सभी ग्राम वासियों ने एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता की शपथ ली सभी ने बोला कि हम एचआईवी एड्स के प्रति आम जनता को जागरूक करेंगे हर गांव गांव में अभियान चलाया जाएगा।
हिंदी: What's Your Reaction?






