मंडलायुक्त एवं डीआईजी ने की हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा
सहारनपुर में कांवड़ यात्रा के दौरान प्रशासन और पुलिस ने शिवभक्तों का हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। सभी शिवालयों में साफ-सफाई और सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए। जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं की शिवभक्तों ने सराहना की।

CURATED BY – GAURAV SINGHAL | CITYCHIEFNEWS
सहारनपुर, मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में प्रशासन और पुलिस की ओर से मंडलायुक्त (कमिश्नर) अटल कुमार राय एवं पुलिस उप महा निरीक्षक (डीआईजी) अभिषेक सिंह ने हेलीकॉप्टर से शिवभक्त कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर शिवभक्तों का स्वागत किया। हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन सहारनपुर से प्रस्थान कर पुष्प वर्षा करते हुए अंबेडकर चौक, देहरादून चौक, घंटाघर, कुतुबशेर चौक, कल्पना तिराहा, नकुड तिराहा, सरसावा बाईपास पर पहुंचा। उन्होंने साथ ही निर्देश भी दिये कि जनपद के सभी शिवालयों में साफ-सफाई के साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतेजाम रखे जाएं ताकि जल चढाते वक्त किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। परम्परा के अनुसार सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित, सुरक्षित एवं सफल बनाना सभी का उत्तरदायित्व है।
इस अवसर पर अलग-अलग राज्यों को जा रहे शिवभक्तों का अभिवादन कर उनकी पवित्र कांवड यात्रा के सकुशल सम्पन्न होने की कामना की। ज्ञातव्य है कि जिला प्रशासन कांवड यात्रा शुरू होने के पहले दिन से ही शिवभक्त कांवडियों की सुरक्षा के साथ ही उन्हें हर प्रकार की आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुस्तैद रहा। जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा स्वयं प्रतिदिन कांवड मार्गों एवं शिविरों का निरीक्षण भी किया गया। इसी का परिणाम है कि विभिन्न राज्यों से आने एवं जाने वाले शिवभक्तों ने शासन एवं प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्था की सराहना की।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष बहादुर सिंह, एसपी यातायात सिद्धार्थ वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट कुलदीप सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सुबोध कुमार उपस्थित रहे।
हिंदी: What's Your Reaction?






