ग्राम इमलाई की ग्रामसभा में अवैध शराब पर लगेगा ₹21,000 का जुर्माना, खेर माता मंदिर प्रांगण में हुई ग्रामसभा में लिए गए सात महत्वपूर्ण निर्णय

दमोह, ग्राम पंचायत इमलाई की ग्रामसभा में गांव को नशामुक्त बनाने हेतु 7 प्रस्ताव पारित। अवैध शराब पर ₹21,000 जुर्माना, निगरानी समिति गठित, धन से खेर माता मंदिर का जीर्णोद्धार होगा।

हिंदी: Nov 2, 2025 - 02:59
 0  2
ग्राम इमलाई की ग्रामसभा में अवैध शराब पर लगेगा ₹21,000 का जुर्माना, खेर माता मंदिर प्रांगण में हुई ग्रामसभा में लिए गए सात महत्वपूर्ण निर्णय
ग्राम इमलाई की ग्रामसभा में अवैध शराब पर लगेगा ₹21,000 का जुर्माना

CURATED BY – DHEERAJ KUMAR AHIRWAL CITYCHIEFNEWS

दमोह, दमोह ग्राम पंचायत इमलाई में रविवार को खेर माता मंदिर प्रांगण में ग्रामसभा का आयोजन किया गया। ग्रामसभा में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। इस दौरान गांव को नशामुक्त बनाने और सामाजिक अनुशासन बनाए रखने के लिए सर्वसम्मति से सात अहम प्रस्ताव पारित किए गए।

ग्रामसभा में निर्णय लिया गया कि जो भी व्यक्ति ग्राम इमलाई की सीमा में अवैध शराब का विक्रय करेगा, उस पर ₹21,000 का जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं जो व्यक्ति गांव के अंदर शराब पीकर शांति भंग करेगा, उस पर ₹5,100 का जुर्माना लगाया जाएगा। जुर्माना अदा न करने वालों को समाज से बहिष्कृत किया जाएगा और उनके खिलाफ पुलिस कार्यवाही कराई जाएगी।

निर्णय लिया गया कि जुर्माने से प्राप्त राशि का उपयोग खेर माता मंदिर के जीर्णोद्धार में किया जाएगा। इसके साथ ही गांव के नवयुवकों में से ऐसे युवकों की एक निगरानी समिति गठित की जाएगी, जो शराब का सेवन नहीं करते हैं। यह समिति शराब विक्रेताओं एवं पीने वालों पर नजर रखेगी।

ग्रामसभा में यह भी तय किया गया कि शराब पीकर शांति भंग करने की स्थिति में साक्ष्य के रूप में केवल वीडियो को ही मान्य माना जाएगा, मौखिक शिकायत स्वीकार नहीं की जाएगी। ग्रामसभा की पूरी कार्यवाही का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा ताकि गांव के सभी नागरिक इन नियमों से अवगत हों।

ग्रामवासियों ने इस अवसर पर संकल्प लिया कि वे सामूहिक प्रयासों से अपने गांव को नशामुक्त, सुरक्षित और संस्कारयुक्त ग्राम के रूप में स्थापित करेंगे।

हिंदी: What's Your Reaction?

हिंदी: Like हिंदी: Like 0
हिंदी: Dislike हिंदी: Dislike 0
हिंदी: Love हिंदी: Love 0
हिंदी: Funny हिंदी: Funny 0
गुस्सा गुस्सा 0
हिंदी: Sad हिंदी: Sad 0
हिंदी: Wow हिंदी: Wow 0