अनूपपुर न्यायालय में ई-फाइलिंग प्रशिक्षण, अधिवक्ताओं को सिखाई गई नई प्रक्रिया

अनूपपुर | प्रधान जिला न्यायाधीश माया विश्व लाल के निर्देशन में कोतमा न्यायालय में ई-फाइलिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में अधिवक्ताओं को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से न्यायालयीन कार्य, नए प्रकरण दर्ज करने, आईडी जेनरेट करने और घर बैठे 24×7 केस प्रस्तुत करने की प्रक्रिया समझाई गई। कार्यक्रम में न्यायाधीशों, अधिवक्ता संघ और वरिष्ठ अधिवक्ताओं की उपस्थिति रही।

हिंदी: Aug 24, 2025 - 18:20
 0  0
अनूपपुर न्यायालय में ई-फाइलिंग प्रशिक्षण, अधिवक्ताओं को सिखाई गई नई प्रक्रिया

CURATED BY – SUSHIL SONI CITYCHIEFNEWS

अनूपपुर, प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमती माया विश्व लाल जिला अनूपपुर, के निर्देशन पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश कोतमा श्री विक्रम सिंह न्यायाधीश श्री अरविंद कुमार बरला न्यायाधीश श्री अमनदीप सिंह छाबड़ा अध्यक्ष अधिवक्ता संघ कोतमा श्री राजेश सोनी की उपस्थित में श्री पवन सिंह जूनियर सिस्टम एनालिसिस एवम आईटी अस्सिटेंट लोकेश कुमार वर्मा द्वारा इ फ़ाइलिग का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमे वर्तमान परिवेश में न्यायालय के काम काज इलेकट्रोनिक माध्यम से किये जाने के संदर्भ में प्रशिक्षण दिया गया..साथ हीं नवीन प्रकरण को ई फाइलिंग के माध्यम से दर्ज कराने, अपनी आई डी जेनरेट करने व भविष्य में घर बैठे 24×7 न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत किये जाने की प्रक्रिया समझाइ गयी.कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राम प्रकाश शुक्ला.. श्री अरुणसोनी श्री सहसराम यादव अब्दुल अजीज,श्री राजेश शर्मा, संतोष मिश्रा, धीरेन्द्र तिवारी, बद्री केवट, शिवचरण केवट आदि वरिष्ठ एवम कनिष्ठ अधिवक्ता गणों की उपस्थिति रहीं...

हिंदी: What's Your Reaction?

हिंदी: Like हिंदी: Like 0
हिंदी: Dislike हिंदी: Dislike 0
हिंदी: Love हिंदी: Love 0
हिंदी: Funny हिंदी: Funny 0
गुस्सा गुस्सा 0
हिंदी: Sad हिंदी: Sad 0
हिंदी: Wow हिंदी: Wow 0