लक्ष्मण खेड़ी मंदिर परिसर में भव्य आयोजन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
शाजापुर के भरड़ रोड स्थित लक्ष्मण खेड़ी खेड़ापति हनुमान मंदिर में रविवार को धार्मिक कार्यक्रम हुआ। विधायक अरुण भीमावद ने मंदिर समिति को आधुनिक माइक सेट प्रदान किया और पारंपरिक साफा पहनाकर सम्मानित हुए। हिंदू उत्सव समिति प्रमुख आशीष नागर सहित कई समाजसेवियों व श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

CURATED BY – BHAGWAN DAS BERAGI | CITYCHIEFNEWS
शाजापुर, नगर के समीप भरड़ रोड स्थित लक्ष्मण खेड़ी खेड़ापति हनुमान मंदिर परिसर में रविवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक अरुण भीमावद ने मंदिर समिति को भक्तजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आधुनिक माइक सेट प्रदान किया। मंदिर समिति ने विधायक का पारंपरिक साफा पहनाकर सम्मान किया।
कार्यक्रम में हाल ही में पुनः गठित हिंदू उत्सव समिति के प्रमुख आशीष नागर का भी साफा पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे, जिनमें समाजसेवी महेश भवसागर, गोविंद गोठी, रामकरण मंडलोई, आजाद नवाब, धीराज सिंह राजपूत और बबला सोनी दिनेश शर्मा भगवान दास बैरागी मंदिर समिति और उत्सव समिति के सदस्यों ने विधायक के इस सहयोग को सराहा और इसे धार्मिक व सामाजिक कार्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया। अंत में आभार प्रदर्शन वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल आचार्य ने किया। कार्यक्रम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ और गरिमामय वातावरण ने इसे यादगार बना दिया।
हिंदी: What's Your Reaction?






