कटनी में फिर सक्रिय हुआ नकाबपोश चड्डी-बनियान गिरोह, शिवधाम कॉलोनी में तीन घरों को बनाया निशाना, पुलिस ने शुरू की तलाश
कटनी में नकाबपोश चड्डी-बनियान गिरोह फिर से सक्रिय हो गया है। शिवधाम कॉलोनी, छपरवाह में आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने तीन मकानों को निशाना बनाया। सीसीटीवी फुटेज में वारदात कैद, पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया।

CURATED BY – SUNIL YADAV | CITYCHIEFNEWS
कटनी, कटनी में फिर से सक्रिय हुआ नकाबपोश चड्डी-बनियान गिरोह… बीती देर रात उपनगरीय क्षेत्र छपरवाह की शिवधाम कॉलोनी में आतंक का नज़ारा देखने को मिला। आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने तीन मकानों को निशाना बनाया।
बदमाशों ने संदीप शुक्ला, मनीष शुक्ला और सुधीर शुक्ला के घर के बाहरी हिस्से में लगे लोहे के दरवाज़े और खिड़कियों को काट डाला। यहां तक कि मजबूत ताले भी गैस कटर से तोड़ दिए गए। लेकिन तभी अचानक संदीप शुक्ला की नींद खुल गई और हड़कंप मचने पर बदमाश मौके से भाग निकले।सीसीटीवी फुटेज से साफ दिखाई दे रहा है कि गिरोह पूरी तैयारी के साथ वारदात करने आया था। फुटेज देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि बदमाश अगर चाहें तो किसी की जान लेने से भी पीछे नहीं हटते। सूचना मिलते ही रंगनाथ थाना प्रभारी नवीन नामदेव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पूरी कॉलोनी में तलाशी अभियान चलाया गया और पुलिस ने सीसीटीवी व साइबर टीम की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
हिंदी: What's Your Reaction?






