कटनी में पोस्टमार्टम हाउस के पास युवक पर चाकू से हमला, दो आरोपी गिरफ्तार
कटनी जिला अस्पताल परिसर के पोस्टमार्टम हाउस के पास युवक हर्ष यादव पर चाकू से हमला करने वाले दो आरोपियों आकाश विश्वकर्मा और कृष्णा खटीक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुरानी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया गया था।

कटनी, कटनी जिला अस्पताल परिसर स्थित पोस्टमार्टम गृह के पास एक युवक पर चाकू से हमला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। कटनी एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बनाया कि रंगनाथ थाना क्षेत्र निवासी हर्ष यादव किसी काम से जिला अस्पताल के पीछे स्थित पोस्टमार्टम हाउस के पास गया था। इसी दौरान पुरानी रंजिश के चलते कुछ युवकों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया था। गंभीर रूप से घायल हर्ष को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया था।घटना की सूचना मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की और गायत्री नगर पुलिया के पास से आकाश विश्वकर्मा और कृष्णा खटीक को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और मामले की विस्तृत विवेचना जारी है। वही एडिशन एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि जिस युवक पर चाकू से हमला किया गया था पूर्व में इसी युवक ने आरोपी युवक आकाश विश्वकर्मा पर भी चाकू से हमला किया था जिसकी रंजिश के चलते ही आकाश अपने एक अन्य साथी के साथ चाकू से हमला कर घायल किया था।
हिंदी: What's Your Reaction?






