FASTag का एनुअल पास हुआ लागू, 3000 के रिचार्ज पर 200 बार पार करेंगे टोल गेट
15 अगस्त 2025 से पूरे देश में FASTag का एनुअल पास नियम लागू होगा। केवल ₹3000 रिचार्ज करके कार, जीप और वैन जैसी नॉन-कमर्शियल गाड़ियां एक साल तक या 200 ट्रिप्स तक बिना रुके टोल प्लाजा पार कर सकेंगी। इससे यात्रियों को ₹7000 से ₹17,000 तक की बचत होगी।

9. क्या नया टोल पास सभी तरह की व्हीकल के लिए है?
फिलहाल एनुअल पास कार, जीप और वैन जैसी नॉन कमर्शियल गाड़ियों के लिए मान्य होगा. कमर्शियल गाड़ियों जैसे टैक्सी, कैब, बस और ट्रक के लिए ये मान्य नहीं होगा. इन गाड़ियों के लिए मौजूदा सिस्टम के तहत ही टोल काटा जाएगा.
हिंदी: What's Your Reaction?






