FASTag का एनुअल पास हुआ लागू, 3000 के रिचार्ज पर 200 बार पार करेंगे टोल गेट

15 अगस्त 2025 से पूरे देश में FASTag का एनुअल पास नियम लागू होगा। केवल ₹3000 रिचार्ज करके कार, जीप और वैन जैसी नॉन-कमर्शियल गाड़ियां एक साल तक या 200 ट्रिप्स तक बिना रुके टोल प्लाजा पार कर सकेंगी। इससे यात्रियों को ₹7000 से ₹17,000 तक की बचत होगी।

हिंदी: Aug 15, 2025 - 02:19
 0  1

11. FASTag का एनुअल पास कहां से ले सकते हैं?

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( NHAI)और परिवहन मंत्रालय के मुताबिक, ये एनुअल पास मौजूदा FASTag पर एक्टिवेट किया जा सकता है, बशर्ते FASTag सही तरीके से गाड़ी की विंडशील्ड पर लगा हो. ये फास्टैग ब्लैकलिस्टेड नहीं होना चाहिए और आपके व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर यानी VRN से लिंक होना चाहिए. घर बैठे ऑनलाइन एनुअल पास एक्टिवेट करने के लिए अपने मोबाइल में Rajmarg Yatra ऐप इनस्टॉल करें या NHAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. अब व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर यानी VRN और FASTag ID डालकर लॉगिन करें. अब Annual Pass वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करें. इसके बाद 3,000 रुपये का पेमेंट UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से पूरा करें. पेमेंट और वेरिफिकेशन के बाद एनुअलपास आपके मौजूदा FASTag से जुड़ जाएगा.

हिंदी: What's Your Reaction?

हिंदी: Like हिंदी: Like 0
हिंदी: Dislike हिंदी: Dislike 0
हिंदी: Love हिंदी: Love 0
हिंदी: Funny हिंदी: Funny 0
गुस्सा गुस्सा 0
हिंदी: Sad हिंदी: Sad 0
हिंदी: Wow हिंदी: Wow 0