FASTag का एनुअल पास हुआ लागू, 3000 के रिचार्ज पर 200 बार पार करेंगे टोल गेट

15 अगस्त 2025 से पूरे देश में FASTag का एनुअल पास नियम लागू होगा। केवल ₹3000 रिचार्ज करके कार, जीप और वैन जैसी नॉन-कमर्शियल गाड़ियां एक साल तक या 200 ट्रिप्स तक बिना रुके टोल प्लाजा पार कर सकेंगी। इससे यात्रियों को ₹7000 से ₹17,000 तक की बचत होगी।

हिंदी: Aug 15, 2025 - 02:19
 0  1
एनुअल पास से कितना बचेगा पैसा?
10 / 11

10. एनुअल पास से कितना बचेगा पैसा?

फास्टैग एनुअल पास से एक ट्रिप का चार्ज सिर्फ 15 रुपये पड़ेगा. जब भी आपकी गाड़ी NHAI या MoRTH द्वारा मैनेज्ड फास्टैग वाले टोल प्लाजा से गुजरेगी, फास्टैग एनुअल पास बैलेंस से 1 ट्रिप कम हो जाएगी. इस समय नेशनल हाईवेज पर टोल प्लाजा क्रॉस करने पर 50 से 100 रुपये तक देने होते हैं. आप 200 बार टोल प्लाजा क्रॉस करते हैं, तो 50 रुपये के हिसाब से आपको 10,000 रुपये देने होंगे. वहीं, टोल चार्ज 100 रुपये मानें, तो 200 बार टोल प्लाजा क्रॉस करने पर 20,000 रुपये चुकाने होंगे. जबकि फास्टैग एनुअल पास में आपको 3,000 रुपये में ही 200 ट्रिप्स पूरे कर सकते हैं. इस तरह आप इस एनुअल पास से 7000 रुपये से लेकर 17,000 रुपये तक की बचत आसानी से कर सकते हैं. हालांकि, आपकी बचत इस बात पर निर्भर करती है कि आप कितनी बार यात्रा करते हैं और कितनी दूरी तय करते हैं. एनुअल पास को आप ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे.

हिंदी: What's Your Reaction?

हिंदी: Like हिंदी: Like 0
हिंदी: Dislike हिंदी: Dislike 0
हिंदी: Love हिंदी: Love 0
हिंदी: Funny हिंदी: Funny 0
गुस्सा गुस्सा 0
हिंदी: Sad हिंदी: Sad 0
हिंदी: Wow हिंदी: Wow 0