5 साल बाद बड़ा कदम, भारत ने चीनी नागरिकों के लिए खोले दरवाजे, जानें पूरी डिटेल
भारत सरकार ने पांच साल बाद चीनी नागरिकों के लिए वीजा प्रक्रिया फिर शुरू करने का फैसला किया है, जो 24 जुलाई 2025 से लागू होगी. कोविड और गलवान झड़पों के बाद ठप हुए भारत-चीन संबंध अब फिर से सामान्य होने की दिशा में बढ़ रहे हैं.

भारत सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए आखिरकार पांच साल बाद एक बार फिर चीनी नागरिकों के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं. भारत सरकार ने चीनी नागरिकों के लिए वीजा देने का प्रोसेस शुरू करने का फैसला किया है, अच्छी बात ये है कि सरकार ने इस प्रक्रिया को इसी महीने के आखिरी सप्ताह में शुरू करने का फैसला किया है. बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास ने बुधवार को इस फैसले की जानकारी दी, जिससे दोनों देशों के बीच संबंधों में एक नए अध्याय की शुरुआत मानी जा रही है.
कब से शुरू होगी प्रक्रिया?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह प्रक्रिया 24 जुलाई 2025 से लागू होगी. मार्च 2020 में कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए भारत ने सभी पर्यटक वीजा अस्थायी रूप से निलंबित कर दिए थे. तब से चीनी नागरिकों के लिए वीजा सेवा बंद थी, जिससे दोनों देशों के बीच लोगों के आवागमन पर काफी असर पड़ा था. दूतावास ने यह भी स्पष्ट किया है कि बीजिंग स्थित भारतीय वीजा केंद्र में पासपोर्ट वापसी के लिए आवेदन करते समय एक विधिवत ‘पासपोर्ट विदड्रॉल लेटर’ अनिवार्य होगा. यह कदम प्रक्रिया को सुचारु बनाने के लिए उठाया गया है.
गलवान के बाद सुधरे हालात
कोविड-19 महामारी के साथ-साथ जून 2020 में गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच हुई हिंसक झड़पों ने दोनों देशों के संबंधों को काफी प्रभावित किया था. उस दौरान यात्राएं और आपसी संपर्क लगभग ठप पड़ गए थे. गलवान घाटी की घटना के बाद दोनों देशों के रिश्ते 1962 के युद्ध के बाद सबसे खराब स्थिति में पहुंच गए थे.
रिश्तों को पटरी पर लाने की मुहिम
हालांकि, पिछले कुछ समय से हालात में सुधार आया है. कई दौर की कूटनीतिक और सैन्य बातचीत के जरिए पैंगोंग झील, गलवान और हॉट स्प्रिंग्स जैसे कई तनावग्रस्त इलाकों से सेनाएं पीछे हटीं. अक्टूबर 2024 में देपसांग और डेमचोक क्षेत्रों से भी सेनाएं हटाने का समझौता हुआ. इसके कुछ ही दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की रूस के कजान में बैठक हुई, जिसमें द्विपक्षीय रिश्तों को पटरी पर लाने के लिए कई अहम फैसले लिए गए.
हिंदी: What's Your Reaction?






