मंदसौर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, बाबू खेड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र पर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत विशेष शिविर

मंदसौर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत बाबू खेड़ा स्वास्थ्य केंद्र में महिलाओं की जांच हेतु शिविर आयोजित।

हिंदी: Sep 17, 2025 - 11:47
 0  0
मंदसौर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, बाबू खेड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र पर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत विशेष शिविर
मंदसौर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

CURATED BY – JAGDISH KHICHI CITYCHIEFNEWS

मंदसौर, यह अभियान दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र बाबू खेड़ा पिए सी पिपलिया मंडी ब्लॉक मल्हारगढ़ जिला मंदसौर में डा जी एस चौहान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व  ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डा जितेंद्र पाटीदार जी के सानिध्य में शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर का लोकार्पण गांव के सरपंच श्री शरीफ खा जी किया सी एच ओ पाटीदार मैडम  एएनएम प्रजापत द्वारा गांव कई महिलाओं को सभी प्रकार की जांच की  गई  इस अवसर पर गांव के कहीं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे स्वास्थ्य विभाग के सी एच ओ श्रीमती ममता पाटीदार एएनएम श्रीमती चंद प्रजापत आशा कार्यकर्ता विजिया नायक राधा सोलंकी चंदा मालवीय उपस्थित थे.

हिंदी: What's Your Reaction?

हिंदी: Like हिंदी: Like 0
हिंदी: Dislike हिंदी: Dislike 0
हिंदी: Love हिंदी: Love 0
हिंदी: Funny हिंदी: Funny 0
गुस्सा गुस्सा 0
हिंदी: Sad हिंदी: Sad 0
हिंदी: Wow हिंदी: Wow 0