भारत करेगा अंतरिक्ष में तैनात '52 आंखों वाला बाज', हिले भी चीन-पाक तो सेना को मिल जाएगा डेटा
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत 2026 से 2029 तक 52 निगरानी उपग्रह लॉन्च करेगा। 3.2 बिलियन डॉलर के SBS-III कार्यक्रम के तहत इसरो और निजी कंपनियां मिलकर तटीय और सीमा क्षेत्रों पर चौबीसों घंटे निगरानी को सशक्त बनाएंगी।
6. हिंद महासागर पर भी होगी नजर
SBS-3 का लक्ष्य हिंद महासागर क्षेत्र के साथ-साथ चीन और पाकिस्तान के बड़े क्षेत्रों को कवर करना है, और इसका पुनरीक्षण समय कम होगा और इसका रिज़ॉल्यूशन बेहतर होगा.
हिंदी: What's Your Reaction?






